Pakistan women’s cricket team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच मुहम्मद वसीम को उनके पद से हटाने का फैसला किया है।
यह फैसला टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए लिया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब एक नए, संभवतः विदेशी कोच की तलाश कर रहा है।
हाल ही में हुए विमेंस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा और टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी।

वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन
पाकिस्तानी महिला टीम इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी।
टीम ने कुल 7 मैच खेले, जिनमें से 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि 3 मैच बेनतीजा (No Result) रहे।
महज 3 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही।
यह निराशाजनक प्रदर्शन कोच के खिलाफ कार्रवाई का मुख्य कारण बना।

PCB की अगली रणनीति क्या है?
PCB ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि मुहम्मद वसीम का कॉन्ट्रैक्ट विश्व कप के साथ ही समाप्त हो गया था और उसे आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, अब एक विदेशी कोच की तलाश की जा रही है।
अगर कोई उपयुक्त विदेशी कोच नहीं मिलता, तो पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
बिस्माह एक अनुभवी ऑल-राउंडर हैं और उनके पास टीम को संभालने का पर्याप्त अनुभव है।

वसीम के कार्यकाल में और कौन-सी विफलताएं रहीं?
मुहम्मद वसीम पिछले साल हेड कोच बनाए गए थे।
उनके कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा।
टीम ने एशिया कप का सेमीफाइनल गंवाया और इसी साल हुए टी-20 विश्व कप में तो लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
इन लगातार नाकामियों ने उनकी छुट्टी की जमीन तैयार कर दी।

बता दें कि भारत की बेटियों ने क्रिकेट जगत में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए पहली बार महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम किया।
2 नवंबर, 2025 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए जबरदस्त फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से शिकस्त देकर 47 साल के इंतजार का अंत किया।


