Paris Olympics Attack: पेरिस में होने वाले ओलपिंक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में बस कुछ ही घंटे रह गए हैं। इसके पहले एक फ्रांस से एक बुरी खबर आ रही है।
खबरों के मुताबिक गुरुवार रात 25 जुलाई को फ्रांस के ट्रेन नेटवर्क पर जबरदस्त हमला हुआ है, जिससे लाखों लोग स्टेशन पर फंस गए हैं।
रेलवे लाइंस में लगाई गई आग
स्काईन्यूज के मुताबिक, सरकारी स्वामित्व वाली रेल ऑपरेटर SNCF ने बताया कि पेरिस को देश के उत्तर, पूर्व और पश्चिम से जोड़ने वाली लाइनों पर स्थित स्टेशनों पर गुरुवार रात को कुछ उपद्रवियों के द्वारा आग लगाई गई है।
ये हमला बड़े पैमाने पर रेल नेटवर्क को बाधित करने के लिए किया गया हैं।
Massive Attack on French Train Network Amid Olympics 🇫🇷⚠️
🚝 French train operator SNCF foiled an attack on high-speed lines in the southeast, but other areas faced vandalism and arson. As Paris prepares for the Olympics, train disruptions leave hundreds stranded, with repairs… pic.twitter.com/SiIs0ogrtb
— Global Dissident (@GlobalDiss) July 26, 2024
कई ट्रेनों को किया रद्द
खबरों के मुताबिक कई रेलवे लाइनों पर आगजनी की खबर सामने आई है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
वहीं कई ट्रेनें 90 मिनट तक देरी से चल रही हैं।
पैसेंजर्स को दी चेतावनी
यूरोस्टार कंपनी ने बताया कि उन्होंने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं कुछ का रूट भी डायवर्ट किया है।
फ्रांस के सरकारी रेलवे कंपनी SNCF ने सभी पैसेंजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। उन्हें स्टेशन न जाने की सलाह दी गई है।
हमले से 8 लाख यात्री प्रभावित
SNCF ने बताया कि हमले की वजह से करीब 8 लाख यात्री प्रभावित हुए हैं। सैकड़ों कर्मचारी ट्रेन व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मरम्मत कार्य पर लग गए हैं।
France’s high-speed rail network hit by coordinated arson attacks, causing major disruptions ahead of the Paris Olympics opening ceremony. SNCF says crucial cables were targeted, affecting 800,000 passengers. #France #Olympics2024 #RailDisruption #ArsonAttack #SNCF pic.twitter.com/TbOKw4UhbR
— Pakistani Index (@PakistaniIndex) July 26, 2024
मामले की जांच शुरू
खेल मंत्री एमिली ओडेया-कास्टेरा ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह एक प्रकार की सुनियोजित तोड़-फोड़ है, जो बेहद भयानक है।
उन्होंने कहा कि खेलों को निशाना बनाना फ्रांस को निशाना बनाने के समान है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के लिए कई देशों के खिलाड़ी पेरिस पहुंच चुके हैं। यहां 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक गेम्स होंगे। आज रात 11 बजे से (भारतीय समयानुसार) से सामारोह की ओपनिंग सेरमनी होगी।
ये भी पढ़ें- Olympic Games Paris 2024: कैसे ओलंपिक तक पहुंचीं दूध वाले की तीरंदाज बेटी Ankita Bhakat