Homeस्पोर्ट्सParis Olympics Attack: ओलंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से पहले फ्रांस में...

Paris Olympics Attack: ओलंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से पहले फ्रांस में हमला, 8 लाख लोग फंसे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Paris Olympics Attack: पेरिस में होने वाले ओलपिंक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में बस कुछ ही घंटे रह गए हैं। इसके पहले एक फ्रांस से एक बुरी खबर आ रही है।

खबरों के मुताबिक गुरुवार रात 25 जुलाई को फ्रांस के ट्रेन नेटवर्क पर जबरदस्त हमला हुआ है, जिससे लाखों लोग स्टेशन पर फंस गए हैं।

रेलवे लाइंस में लगाई गई आग

स्काईन्यूज के मुताबिक, सरकारी स्वामित्व वाली रेल ऑपरेटर SNCF ने बताया कि पेरिस को देश के उत्तर, पूर्व और पश्चिम से जोड़ने वाली लाइनों पर स्थित स्टेशनों पर गुरुवार रात को कुछ उपद्रवियों के द्वारा आग लगाई गई है।

ये हमला बड़े पैमाने पर रेल नेटवर्क को बाधित करने के लिए किया गया हैं।

कई ट्रेनों को किया रद्द

खबरों के मुताबिक कई रेलवे लाइनों पर आगजनी की खबर सामने आई है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

वहीं कई ट्रेनें 90 मिनट तक देरी से चल रही हैं।

पैसेंजर्स को दी चेतावनी

यूरोस्टार कंपनी ने बताया कि उन्होंने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं कुछ का रूट भी डायवर्ट किया है।

फ्रांस के सरकारी रेलवे कंपनी SNCF ने सभी पैसेंजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। उन्हें स्टेशन न जाने की सलाह दी गई है।

Paris Olympics 2024 Attack
Paris Olympics 2024 Attack

हमले से 8 लाख यात्री प्रभावित

SNCF ने बताया कि हमले की वजह से करीब 8 लाख यात्री प्रभावित हुए हैं। सैकड़ों कर्मचारी ट्रेन व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मरम्मत कार्य पर लग गए हैं।

मामले की जांच शुरू

खेल मंत्री एमिली ओडेया-कास्टेरा ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह एक प्रकार की सुनियोजित तोड़-फोड़ है, जो बेहद भयानक है।

उन्होंने कहा कि खेलों को निशाना बनाना फ्रांस को निशाना बनाने के समान है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।

Paris Olympics 2024 Attack
Paris Olympics 2024 Attack

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के लिए कई देशों के खिलाड़ी पेरिस पहुंच चुके हैं। यहां 26 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक गेम्स होंगे। आज रात 11 बजे से (भारतीय समयानुसार) से सामारोह की ओपनिंग सेरमनी होगी।

ये भी पढ़ें- Olympic Games Paris 2024: कैसे ओलंपिक तक पहुंचीं दूध वाले की तीरंदाज बेटी Ankita Bhakat

- Advertisement -spot_img