Homeस्पोर्ट्सParis Olympics 2024: तीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने क्‍वार्टर फाइनल में बनाई...

Paris Olympics 2024: तीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Deepika Kumari in Paris Olympics: पेरिस। भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी शनिवार 3 अगस्त को जर्मनी की तीरंदाज को हराकर अंतिम 8 में पहुंच गईं।

पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए जर्मनी की मिशेल क्रोपेन को 6-4 से शिकस्त दी और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

Deepika Kumari in Paris Olympics: दीपिका का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम पांच बजकर 9 मिनट पर शुरू होगा।

देश को तीरंदाज दीपिका से गोल्ड मेडल की उम्मीद है।

हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उनकी भिड़ंत किससे होगी।

मुक्‍केबाजी –
भारतीय मुक्केबाज निशांत देव आज 71 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में मार्को अलोंसो वर्डे अल्वारेज से भिड़ेंगे।
यह मुकाबला रात 12 बजकर 18 मिनट पर खेला जाएगा।
ये मुकाबले भी होंगे –
गोल्फ मुकाबले में शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर तीसरे राउंड का मुकाबला खेलेंगे।
नाविक नेत्रा कुमानन और विष्णु सरवनन भी आज दम दिखाएंगे।
आज महिलाओं के स्कीट क्वालिफिकेशन राउंड भी खेले जाएंगे, जिसमें भारत की ओर से रायजा ढिल्लों और महेश्वरी चौहान भाग लेंगी।
ऑस्ट्रेलिया को 52 साल बाद पछाड़ा – 
शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने 52 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है।
यहां टीम इंडिया से शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया।
लक्ष्य सेन ने रचा इतिहास –
भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने सेमी फाइनल में जगह बना ली है। उन्होने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे के खिलाड़ी को शिकस्त दी।
उन्होंने अपने विरोधी खिलाड़ी को 19-21, 21-15 और 21-12 से हराया।

यह भी पढ़ें – Paris Olympics: हाथ में पिस्टल, Cool अंदाज, दुनियाभर में छाया 51 साल का Shooter युसूफ डिकेक

- Advertisement -spot_img