Paris Olympics Transgender Controversy: पेरिस ओलंपिक 2024 इन दिनों सुर्खियां में है। कई देशों के खिलाड़ी लगातार अपने देश का नाम यहां रोशन कर रहे हैं। इसी बीच ओलंपिक में एक नई कंट्रोवर्सी छिड़ गई है, जिसकी वजह है Transgender Boxer का महिला बॉक्सर से लड़ना।
Imane Khelif की जीत के बाद शुरू हुआ विवाद
दरअसल, गुरुवार (1 अगस्त) को अल्जीरिया की ट्रांसजेंडर बॉक्सर इमान खलीफा का मुकाबला इटली की बॉक्सर Angela Carini से हुआ था। खलीफा ने ये मैच सिर्फ 46 सेकेंड में जीत लिया।
क्योंकि एंजेला ने नाक में चोट लगने के बाद कुछ ही सेकंड्स में मुकाबला छोड़ दिया और आरोप लगाया कि खलीफ में पुरुषों जैसी ताकत हैं।
एलन मस्क और जे.के. रोलिंग ने किया सपोर्ट
ये खबर सामने आने के बाद देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी और लोग Angela Carini का सपोर्ट करने लगे। इनमें एलन मस्क और हैरी पॉटर सीरीज की राइटर जे.के. रोलिंग का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने Angela के समर्थन में कई ट्वीट किए और ओलंपकि कमेटी पर भी सवाल उठाए।
Absolutely https://t.co/twccUEOW9e
— Elon Musk (@elonmusk) August 1, 2024
Watch this (whole thread), then explain why you’re OK with a man beating a woman in public for your entertainment. This isn’t sport. From the bullying cheat in red all the way up to the organisers who allowed this to happen, this is men revelling in their power over women. https://t.co/u32FcDTy9p
— J.K. Rowling (@jk_rowling) August 1, 2024
Could any picture sum up our new men’s rights movement better? The smirk of a male who’s knows he’s protected by a misogynist sporting establishment enjoying the distress of a woman he’s just punched in the head, and whose life’s ambition he’s just shattered. #Paris2024 pic.twitter.com/Q5SbKiksXQ
— J.K. Rowling (@jk_rowling) August 1, 2024
ऐसा लगा किसी आदमी से लड़ रही हूं- Angela Carini
मैच छोड़ने के बाद Angela Carini कहा कि उन्होंने अपने जिंदगी में कभी भी इतने जोरदार मुक्के नहीं झेले। इमान एक ट्रांसजेडर हैं, जिसकी वजह से उन्हें लग रहा है कि उनका सामना किसी पुरुष बॉक्सर से हो रहा है।
“I have never been hit so hard in my life. It’s up to the IOC to judge.”
Italy’s Angela Carini after lasting just 46 seconds against Algeria’s intersex athlete Imane Khelif.
Biological firestorm at Paris Olympics. pic.twitter.com/BQRTF9Dc3m
— Pete Badel (@badel_cmail) August 1, 2024
ओलंपिक कमेटी पर भी उठाए सवाल
Angela Carini ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) पर भी सवाल उठाए और कहा- मुझे अपनी जिंदगी में कभी भी किसी ने इतनी बुरी तरह नहीं मारा। अब फैसला करना IOC पर निर्भर है।
मैच का वीडियो देख कांप उठेंगे आप
मैच का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसे देखकर आप भी कांप जाएंगे। Imane Khelif के पंच इतने जोरदार हैं कि एंजेला उनके सामने टिक ही नहीं पाती और मैच छोड़ देती हैं। मैच के बाद एंजेला रिंग में ही रोने लगती हैं। I
Angela Carini abandons her fight against Imane Khelif, a biological male, just a few minutes into the match.
Ban men from competing in women’s sports! pic.twitter.com/GLVBgJycvF
— Clown World ™ 🤡 (@ClownWorld_) August 1, 2024
Imane Khelif पर भी विवाद
ट्रांसजेंडर Imane Khelif, 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में जेंडर एलिजिबिलिटी मानदंडों को पूरा नहीं कर सके थे और बाहर हो गए थे। लेकिन इस बार पेरिस ओलंपिक में जेंडर-इक्वालिटी का मामला है तो उन्हें एंट्री मिल गई।
जबकि पेरिस ओलंपिक 2024 के सेक्स टेस्ट में इमान खलीफ फेल हो गई थीं, फिर भी उन्हें खेलने की इजाजत दी गई। जिस वजह से अब ओलंपिक कमेटी पर सवाल उठ रहे हैं।
ट्रांसजेंडर का महिला से लड़ना कितना सही?
इन सबके बीच ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या किसी सिजेरियन फीमेल को, आम महिलाओं की प्रतियोगिताओं में खेलने की इजाजत दी जा सकती है या नहीं।
क्योंकि सेक्स चेंज सर्जरी के बाद भी पुरुष के शरीर की ताकत महिला जैसी नहीं हो पाती है।
महिलाओं की शारीरिक संरचना ऐसी है कि वे पुरुषों की तुलना में थोड़ी कमजोर होती हैं। ट्रांस महिलाएं भी, कभी पुरुष रही होती हैं ऐसे में उनकी शारीरिक क्षमता, महिलाओं से अधिक मजबूत होती है।
ज्यादातर लोगों का कहना है कि ट्रांस महिलाओं के लिए अलग कैटेगरी बननी चाहिए, उन्हें सामान्य महिलाओं के साथ बैटल ग्राउंड पर लड़वाना पूरी तरह गलत है।
ये भी पढ़ें –
CAS ने क्यों खारिज की विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की अपील, डिटेल में समझें
Paris Olympic में हार के बाद अर्चना कामथ ने छोड़ा टेबल टेनिस, भारत छोड़ जाएंगी अमेरिका