Homeस्पोर्ट्सArshad Nadeem ने जीता गोल्ड लेकिन पाकिस्तान में हो रहे हैं Neeraj...

Arshad Nadeem ने जीता गोल्ड लेकिन पाकिस्तान में हो रहे हैं Neeraj Chopra की मां के चर्चे, जानें क्यों

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Neeraj Chopra Mother: इस वक्त भारत और पाकिस्तान में दो ही नाम छाए हुए हैं। इंडियन Javelin Thrower नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के Javelin Thrower अरशद नदीम का।

जहां अरशद ने Javelin Throw में पाकिस्तान को गोल्ड मेडल दिलाकर 32 साल का सूखा खत्म किया।

वहीं नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल जीतकर दूसरे स्थान पर रहे। दोनों की जीत का जश्न भारत-पाकिस्तान में मनाया जा रहा है।

लेकिन इसी के साथ एक नाम और है जो इस वक्त पाकिस्तानी जनता और पाक मीडिया में छाया हुआ है।

और वो नाम है नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी का, जिन्होंने पड़ोसी देश के लोगों का दिल जीत लिया है।

अरशद नदीम की तारीफ कर जीता दिल

दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल जीतने के बाद मीडियावालों ने भारत में नीरज की मां का इंटरव्यू लिया।

इस इंटरव्यू में नीरज की मां सरोज देवी ने अपने बेटे के साथ-साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम भी दिल खोलकर तारीफ की। जबकि अरशद इस मुकाबले में नीरज से आगे रहे।

नीरज चोपड़ा की मां ने कहा-

‘हमें बुरा नहीं लग रहा है। हमारा तो सिल्वर मेडल ही गोल्ड के जैसा है। वो (अरशद) भी हमारा ही लड़का है, मेहनत करता है।
इस तरह की चीजें एक एथलीट के जीवन में होती रहती हैं, लेकिन हमें सिल्वर मेडल जीतने की बहुत खुशी है।

पाकिस्तानी हुए नीरज की मां के कायल

सरोज देवी के इस बयान के सामने आने का बाद पाकिस्तानी जनता और मीडिया ने उनकी दिल खोलकर तारीफ की और उनकी दरियादिली को सलाम किया।

पाकिस्तानी फैंस नीरज की मां, सरोज देवी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

एक पाकिस्तानी फैन ने तो कहा कि यदि मां पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व कर रही होतीं तो दुनिया में नफरत नाम की चीज ना होती।

एक तरफ नीरज चोपड़ा की मां, ने अरशद को अपना बेटा बताया तो दूसरी ओर पाकिस्तानी एथलीट की मां ने भी नीरज को अपना बेटा बताकर दोनों देशों के लोगों का दिल जीतने का काम किया है।

एक फैन ने तो यह तक कह दिया कि इस तरह के बयान के लिए नीरज चोपड़ा की मां को गोल्ड मेडल दिया जाना चाहिए।

 अरशद की मां ने दी दुआ- नीरज भी जीते गोल्ड

अरशद नदीम की मां ने भी नीरज चोपड़ा पर अपना प्यार लुटाया और कहा-

‘नीरज भी मेरे बेटे जैसा ही है, वो नदीम का दोस्त भी है। जीत और हार तो एक एथलीट के जीवन का हिस्सा होती है और मैं उसके लिए भी दुआ करती हूं कि वो आगे गोल्ड मेडल जीते।’

बता दें कि नदीम ने गुरुवार की रात 92.97 मीटर के रिकॉर्ड ओलंपिक प्रयास से स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि नीरज ने सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.45 मीटर के साथ रजत पदक जीता।

- Advertisement -spot_img