Homeस्पोर्ट्सParis Olympics: विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास, सिल्वर मेडल के...

Paris Olympics: विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास, सिल्वर मेडल के लिए स्पोर्ट्स कोर्ट में की अपील

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Vinesh Phogat Retires: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक में डिसक्वालिफाई होने के कुछ घंटों बाद ही कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

विनेश फोगाट ने गुरुवार सुबह 5.17 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिये इसकी घोषणा की।

विनेश ने X पर लिखा- मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके।

इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।

https://twitter.com/Phogat_Vinesh/status/1821332432701779982

इस बीच पेरिस ओलंपिक 2024 के 50 किलो भार वर्ग कुश्ती मुकाबले में फाइनल में पहुंचने पर विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं।

इस पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) यानी खेल पंचाट का फैसला गुरुवार को 11.30 बजे आएगा।

Vinesh Phogat Retires: हरियाणा सरकार करेगी ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट की तरह सम्मान –

हरियाणा के CM नायब सैनी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार विनेश फोगाट को ओलिंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह ही सम्मान-इनाम देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, हमारे लिए विनेश फोगाट एक चैंपियन हैं और उन पर पूरे भारत को गर्व है।

डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील –

विनेश फोगाट ने संन्यास के ऐलान से पहले बुधवार रात अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की है।

उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए।

विनेश ने पहले फाइनल खेलने की मांग भी की थी, फिर उन्होंने अपील बदली और अब संयुक्त रूप से सिल्वर दिए जाने की मांग की।

Vinesh Phogat Retires: 100 ग्राम ज्यादा निकला था वजन – 

7 अगस्त को विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50kg से 100 ग्राम ज्यादा निकला।

इसके बाद ओलिंपिक एसोसिएशन ने उन्हें फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया।

ओलिंपिक से बाहर होने के बाद विनेश की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कोच वीरेंद्र दाहिया उनसे मिलने पहुंचे तो विनेश ने उनसे कहा- किस्मत खराब थी कि हम मेडल से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।

Vinesh Phogat Retires: पीएम मोदी ने कहा था- दर्ज कराएं विरोध 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से कहा था कि वे रेसलर की मदद के तरीके तलाशें। PM ने उषा से इस मामले में विरोध दर्ज कराने को भी कहा था।

बता दें कि विनेश ने सेमीफाइनल मुकाबला 5-0 के अंतर से जीता था और ओलंपिक में फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं।

यह भी पढ़ें – दिल तोड़ने वाली है विनेश फोगाट की ये तस्वीर: राहुल, मोदी समेत इन नेताओं ने किया सपोर्ट

- Advertisement -spot_img