Paris Olympics 10 Controversy: इस साल फ्रांस के पेरिस में ओलंपिक गेम्स का आयोजन किया गया था। जिसमें 11,000 से अधिक एथलीट्स ने 32 खेलों में हिस्सा लिया।
लेकिन शायद ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब ओलंपिक गेम्स अपने खेलों के लिए नहीं बल्कि विवादों के लिए याद किया जाएगा।
आइए जानते हैं इस साल ओलंपिक में हुए 10 बड़े विवादों के बारे में…
1. कंडोम और एंटी सेक्स बेड (Condoms And Anti-Sex Bed Controversy)
ओलिंपिक विलेज में इस साल लगभग 230,000 कंडोम बांटे गए। मतलब प्रत्येक एथलीट को लगभग 20 कंडोम दिए गए।
लेकिन 2021 टोक्यो ओलिंपिक की तर्ज पर इस साल पेरिस ओलंपिक में भी खिलाड़ियों को ‘एंटी-सेक्स’ कार्डबोर्ड बेड दिए गए।
दुनियाभर के एथलीट इस एंटी सेक्स बेड से परेशान नजर आए। खासकर ऑस्ट्रेलियाई एथलीटों ने तो इसके खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया।
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में एथलीट्स ने कहा- यह बिस्तर बकवास है। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि अगर एथलीट चैन की नींद नहीं सोएंगे तो अच्छा प्रदर्शन कैसे करेंगे।
दरअसल, टोक्यो ओलिंपिक कोविड-19 महामारी के बीच खेला गया था। ऐसे में एथलीटों को एक-दूसरे के साथ अंतरंग होने से रोकने के लिए ये बेड बनाए गए थे।
हालांकि, उस वक्त भी एथलीटों ने इन बेड्स को असुविधाजनक और कठोर बताया था।
2. बॉक्सिंग, ट्रांसजेंडर और जेंडर टेस्ट (Iman Khalifa Gender Olympic Controversy)
ओलंपिक में इस साल वुमंस बॉक्सिंग इवेंट ने खूब सुर्खियां बटोरी। दरअसल, अल्जीरिया की इमान खलीफ और इटली की एंजेला कारिनी के मुकाबले ने बड़े विवाद को जन्म दिया।
मामले ने इतना तूल पकड़ा कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा।
दरअसल, कारिना का मुकाबला अल्जीरिया की उस बॉक्सर से था जो 2023 की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ‘जेंडर एलिजबिलिटी टेस्ट (Gender Eligibility Test)’ में नाकाम रही थी और उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पेरिस ओलंपिक में बाउट में 46 सेकंड के बाद ही इटली की बॉक्सर कारिनी ने रोते हुए मैदान छोड़ दिया। उन्होंने मुकाबले में अपने साथ अन्याय बताते हुए खलीफ से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया।
रैफरी द्वारा खलीफ को विजेता घोषित किए जाने के बाद दुनियाभर में सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। हालांकि, इमान ने फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल भी जीता।
बता दें कि, IOC ने पेरिस ओलंपिक में ऐसी दो बॉक्सर को पार्टिसिपेट करने की इजाजत दी जो वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जेंडर टेस्ट में नाकाम रही थीं। इसमें खलीफ के अलावा ताइवान की डबल वर्ल्ड चैंपियन लिन यु टिंग शामिल हैं।
3. विनेश फोगाट और अंतिम पंघाल रेसलिंग विवाद
(Vinesh Phogat and Antim Panghal Wrestling Controversy)
पेरिस ओलंपिक में इस साल भारतीय रेसलर को लेकर भी काफी विवाद हुआ।
जहां विनेश फोगाट 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाईं और ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई हो गईं। जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास ले लिया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वही रेसलर अंतिम पंघाल को सुरक्षा नियमों को तोड़ने के आरोप में ओलंपिक से बाहर कर दिया गया और उन पर 3 साल का बैन लगाया गया।
दरअसल, अंतिम ने अपने आई कार्ड पर अपनी बहन को ओलंपिक खेल गांव में प्रवेश दिलवाया था, जो सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़ ली गई थीं। इसके बाद दोनों को वापस इंडिया भेज दिया गया।
4. खूबसूरती बनी इस स्विमर की दुश्मन (Swimmer Luana Alonso Disqualified From Olympics)
पैराग्वे की 20 की स्विमर लुआना अलोंसो (Luana Alonso) को उनकी खूबसूरती और बोल्डनेस के चलते ओलंपिक विलेज से वापस उनके देश भेज दिया गया।
दरअसल, लुआना के देश के ही कुछ साथी खिलाड़ियों ने अधिकारियों से लुआना की सुंदरता को लेकर शिकायत की।
खिलाड़ियों का कहना था कि लुआना इतनी खूबसूरत हैं कि वो खेल पर ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं और उनका ध्यान भटक रहा है। ऐसे में लुआना को वापस भेज दिया गया। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने ओलंपिक से संन्यास ही ले लिया।
हालांकि, लुआना ने इन सारी खबरों को बेबुनियाद बताया
5. खाने को तरसे खिलाड़ी, AC और गाड़िया भी नहीं (Players Yearn For Food, No AC And No Vehicles In Olympics)
इस साल ओलंपिक में एथलीटों को रहने, खाने-पीने और आने-जाने की कई मूलभूत सुविधाएं भी ढंग से नहीं मिल पाई।
बदहाल ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, एथलीटों-ऑफिशियल्स के लिए घटिया खाना और भीषण गर्मी में एसी का इंतजाम नहीं।
खाने को लेकर यहां खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कई देशों ने अपने खिलाड़ियों के लिए पर्सनल शेफ भेजे।
कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए पेरिस ओलंपिक आयोजकों ने एथलीटों के कमरों के अंदर एयर कंडीशनिंग को हटाने का फैसला किया, जिससे खिलाड़ियों को गर्मी में सोना पड़ा।
इसके बाद कई देशों ने अपने खिलाड़ियों के लिए पर्सनल पोर्टेबल एसी का इंतजाम किया।
ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए भारत के खेल दल ने एक स्टेशन वैगन, एक मिनी एसयूवी, दो मिनीवैन और चार अन्य वाहनों को स्टैंडबाय पर रखा है ताकि एथलीटों को खेल गांव से खेल स्थलों तक लाया जा सके, जो पूरे पेरिस में फैले हुए थे।
6. सीन नदी का गंदा पानी, स्विमर ने की उल्टी (Seine River Dirty Water Olympic)
पेरिस की सीन नदी पर आउटडोर वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन होना था लेकिन नदी में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से मेंस ट्राइथलन इवेंट को री-शेड्यूल करना पड़ा।
यह इवेंट, पहले 30 जुलाई मंगलवार को होना थी लेकिन इसे अगले दिन के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया।
आयोजकों ने पेरिस में हुई बारिश को प्रदूषण का स्तर बढ़ने का कारण बताया था
7. फ्रांस का हेड स्कार्फ विवाद (Head Scarf Controversy Paris Olympics)
पेरिस ओलंपिक में फ्रांस का हिजाब कानून (Hijab Ban) भी चर्चा का विषय बना। दरअसल, फ्रांस ने अपनी महिला एथलीट के हेडस्कार्फ पहनकर मैदान में मुकाबले के लिए उतरने पर बैन लगा दिया।
सरकार के इस फैसले का देश में एक तबके द्वारा विरोध करते हुए इसे धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया गया।
फ्रांस की कुछ मुस्लिम महिला प्लेयर्स ने ये शिकायत भी कि उन्हें खेल और मजहब में से किसी एक को चुनने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
8. इजरायली के खिलाड़ी से ताजिकिस्तान के प्लेयर ने हाथ मिलाने से किया इनकार (Tajikistan player refused to shake hands with Israeli player)
पेरिस ओलंपिक में फिलिस्तीन-इजरायल विवाद का असर भी देखने को मिला।
जूडो इवेंट में इजराइल के बरुच शामिलोव (Baruch Shmailov) और ताजिकिस्तान के नूराली इमोमाली (Nurali Emomali) के बीच मुकाबला हुआ।
इसमें ताजिकिस्तान के जूडोका ने जीत हासिल की लेकिन मुकाबले के बाद इजरायल के खिलाड़ी से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।
9. खेल गांव में चोरी की घटनाएं (Theft Incidents At Paris Olympics)
पेरिस ओलंपिक मे बदइंतजामी का ऐसा आलम था कि भारतीय खिलाड़ियों को अपने कमरों के अंदर सुरक्षा तिजोरी का उपयोग करने के लिए कहा गया है। जिसमें वे अपने कीमती सामान को रख सकें, क्योंकि खेल गांव में चोरी की कई घटनाएं भी हुई।
अन्य देशों के खिलाड़ियों के कमरों से महंगे सामानों की चोरी की शिकायतें भी आम रही, जिससे खेलगांव में सबसे जरूरी सिक्योरिटी के बंदोबस्त को लेकर सवाल उठे।
10. ओपनिंग सेरेमनी की झांकी पर विवाद (Controversy Over Paris Opening Ceremony Tableau)
पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन सामारोह में दिखाई गई एक झांकी को लेकर भी विवाद हुआ जिसमें ड्रैग क्वीन थीम पर ईसा मसीह के अंतिम भोज को दिखाया गया था।
यह झांकी मशहूर पेंटर लियोनार्दो की पेंटिंग ‘द लास्ट सपर’ से प्रेरित थी जिसमें देवदूतों की जगह अजीबोगरीब मैकअप किए गए ड्रैग क्वींस खड़े थे।
दरअसल कोई कॉमेडी करने के लिए अपोजिट जेंडर के कपड़े पहनता है और उसके जैसे मेकअप करता है उसे ड्रैग कहा जाता है।
इस झांकी को लेकर दुनियाभर से प्रतिक्रिया सामने आई और इसे ईसाई धर्म का अपमान बताया गया, विवाद बढ़ने पर आयोजकों को माफी तक मांगनी पड़ी।
ये भी पढ़ें-
भारत लौटीं विनेश फोगाट: विजेताओं की तरह हुआ भव्य स्वागत तो फूट-फूटकर रोने लगीं
CAS ने क्यों खारिज की विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल की अपील, डिटेल में समझें