Who is Avani Lekhara: जयपुर की रहने वाली अवनि लेखरा ने Paris Paralympic 2024 (पेरिस पैरालंपिक) में भारत के लिए शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है।
अवनि ने 30 अगस्त को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीता।
अवनि ने फाइनल में 249.7 अंक बनाए, जो एक पैरालंपिक रिकॉर्ड है।
लेकिन यहां तक पहुंचना अवनि के लिए आसान नहीं था बल्कि ये कहना ज्यादा सही रहेगा कि ये तो उनका सपना ही नहीं था।
जज बनना चाहती थीं अवनि
8 नवंबर 2001 को राजस्थान में जन्मी 22 साल की अवनि पढ़ने में बेहद होशियार थी और बचपन से ही जज बनने का सपना देखती थी।
लेकिन वो अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाई।
11 साल की उम्र में एक हादसे ने बदली जिंदगी
साल 2012 में शिवरात्रि के दिन 11 साल की अवनि का कार एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनको पैरालिसिस हो गया और कमर के नीचे का पूरा हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया, जिसके बाद से उनकी जिंदगी व्हीलचेयर पर ही सीमित हो गई।
परिवार बना हिम्मत
इस हादसे के बाद अवनि बुरी तरह निराश हो गई। वो अंदर से इतनी टूट चुकी थी कि अपने कमरे से भी बाहर नहीं निकलती थी।
ऐसे में उनका परिवार अवनि का सपोर्ट सिस्टम बना और उन्हें इस दुख से बाहर निकलने के लिए उनको शूटिंग करने के लिए प्रेरित किया।
उस वक्त किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि यूं ही शौक-शौक में शुरू किया गया एक खेल अवनि की जिंदगी बन जाएगा और एक दिन वो देश के लिए इस खेल में गोल्ड मेडल जीतेगी।
लॉ की पढ़ाई कर रही हैं अवनि
अवनि को किताबें पढ़ने का काफी शौक है। हर दिन अवनि खेल के साथ पढ़ने में भी काफी वक्त बिताती है।
जज बनने का सपना देखने वाली अवनि फिलहाल लॉ की पढ़ाई कर रही है।
टोक्यों ओलंपिक में भी जीता था गोल्ड
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब अवनि ने भारत के लिए गोल्ड जीता है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भी अवनि भारत के लिए शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
View this post on Instagram
जीत के बाद कही ये बात
जब मीडियावालों ने अवनि से पूछा कि दो पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनकर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है तो उन्होंने कहा,
‘मैंने ये कभी नहीं सोचा था। मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बारे में सोच रही थी। मुझे खुशी है कि मैं अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही।
इसने देश की अन्य महिलाओं के लिए ‘बैरियर’ तोड़ दिया। वे अब सोच सकती हैं कि ‘भारत में महिलायें भी गोल्ड मेडल जीत सकती हैं’। मैं आभारी हूं कि मैं ऐसा करने वाली पहली महिला हूं।’
🏅🇮🇳 A proud moment for India! Avani Lekhara wins GOLD 🥇 and Mona Agarwal takes BRONZE 🥉 in 10m Air Rifle Standing SH1 at #ParisParalympics. @AvaniLekhara and Mona share their winning moments, inspiring us all! #Cheer4Bharat #Paris2024@PMOIndia @DrSJaishankar @MEAIndia… pic.twitter.com/LuViej5F6C
— India in France (@IndiaembFrance) August 30, 2024
मार्च में हुई थी अवनि की सर्जरी
अवनि ने पित्ताशय की सर्जरी के बारे में बात करते हुए कहा,’मार्च में मेरी सर्जरी हुई थी और मैं रेंज से बाहर थी,मैं अभ्यास नहीं कर रही थी।
मानसिक रूप से इसने मुझे परेशान किया क्योंकि मैं पैरालंपिक से कुछ महीने पहले ट्रेनिंग नहीं ले रही थी।
अभी मुझे और स्पर्धाएं खेलनी हैं और मैं सभी में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं, देखते हैं क्या होता है।’
पीएम मोदी ने भी दी बधाई
अवनि लेखरा के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी और ट्वीट करके लिखा,
“पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने खोला पदकों का खाता! बधाई हो अवनि लेखरा, R2 महिला 10 मीटर एयर राइफल SH1 इवेंट में गोल्ड जीतने के लिए।
Thank you so much Hon. PM @narendramodi ji for your wishes and continuous support 🙏🏽 Best Regards 🙏🏽 https://t.co/Y3l84gPFUD
— Avani Lekhara अवनी लेखरा PLY (@AvaniLekhara) August 30, 2024
अवनि ने इतिहास भी रच दिया। वे 3 पैरालंपिक मेडलजी जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं।
उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता रहता है।”
सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव
22 साल की अवनि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है।
View this post on Instagram
आम लड़कियों की तरह अवनि को भी घूमने-फिरने का और फोटोज क्लिक करवाने का काफी शौक है।
अंबानी की पार्टी में दिखीं थी अवनि
अवनि को पिछले साल मुकेश अंबानी की पार्टी में भी देखा गया था। जहां उन्होंने कई बड़े सेलेब्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं।
इस साल अनंत-राधिका की शादी में भी अवनि शामिल हुई थी।
View this post on Instagram
Avani Lekhara की उपलब्धियां
पैरालंपिक गेम्स (2020) – R2 में स्वर्ण पदक –
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 और R8 में कांस्य पदक – महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1
एशियाई पैरा गेम्स (2022) – R2 में स्वर्ण पदक –
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1
विश्व कप नई दिल्ली (2024) – R2 में कांस्य पदक –
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 और आर6 मिश्रित टीम 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 1
ओसिजेक विश्व कप (2023) – R2 में स्वर्ण पदक –
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 और आर10 में रजत पदक – मिश्रित टीम 10 मीटर राइफल स्टैंडिंग एसएच1
चांगवोन विश्व कप (2023) – R2 में रजत पदक –
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1