RCB Sale Before IPL 2026: बेंगलुरु की प्रसिद्ध आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अगले कुछ समय में नए मालिक के हाथों में दिख सकती है।
टीम की मौजूदा मालिक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को एक आधिकारिक पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है।
कंपनी ने बताया कि वह अपनी सहायक कंपनी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RCSPL) में किए गए निवेश की समीक्षा शुरू कर रही है, जिसके 31 मार्च, 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।
इसका सीधा मतलब है कि 2026 के आईपीएल सीजन से पहले RCB की बिक्री की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

क्यों बेचना चाहती है कंपनी?
यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) की मूल कंपनी डियाजियो पीएलसी एक ब्रिटिश शराब बनाने वाली कंपनी है।
USL के प्रबंध निदेशक और CEO प्रवीण सोमेश्वर ने स्पष्ट किया कि RCB कंपनी के लिए एक अहम ब्रांड जरूर रहा है, लेकिन यह उनके मुख्य कारोबार यानी शराब और पेय व्यवसाय का हिस्सा नहीं है।
यह कदम कंपनी की व्यवसायिक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह समय-समय पर अपने निवेश की समीक्षा करती रहती है ताकि कंपनी का कामकाज और मजबूत बन सके।
BREAKING NEWS
It is official!! RCB have been put on sale.
The process has already been initiated. There is confidence that the sale will be completed by March 31, 2026. pic.twitter.com/H0jkN1yTuP
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 5, 2025
साथ ही, कंपनी ने यह भी वादा किया है कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान RCB टीम और उससे जुड़े सभी लोगों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
कितनी हो सकती है बिक्री की कीमत?
अगर RCB की बिक्री होती है, तो यह आईपीएल के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा सौदा साबित होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, RCB की वैल्यूएशन लगभग 2 बिलियन डॉलर यानी करीब 17,000 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
इसकी तुलना में, 2021 में नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को RPSG ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपए में और गुजरात टाइटन्स को CVC कैपिटल ने 5,625 करोड़ रुपए में खरीदा था।
2008 में विजय माल्या ने इस टीम को महज 476 करोड़ रुपए में खरीदा था।
इस तरह, RCB की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है।
RCB may get a new name after the sale but atleast we can say, Virat Kohli as RCB player won the trophy for the franchise, for the fans.
God is great, he didn’t let Virat the RCB player & Virat the T20I player going down in the history book without trophy!pic.twitter.com/eHA2Sw0Uqu
— Rajiv (@Rajiv1841) November 6, 2025
कौन है संभावित खरीदार?
लगभग एक महीने पहले, वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक अदार पूनावाला के RCB को खरीदने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था।
अदार पूनावाला ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा था कि ‘सही वैल्यूएशन पर RCB एक बेहतरीन टीम है’। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ऐसे में, RCB जैसी बड़ी ब्रांड वैल्यू वाली टीम को खरीदने के लिए देश-विदेश की बड़ी कंपनियाँ या बिजनेस ग्रुप दिलचस्पी दिखा सकते हैं।

RCB का इतिहास और ताकत?
आईपीएल 2008 में शुरू होने के बाद से RCB ने अब तक सिर्फ एक ही बार (2025 में) आईपीएल का खिताब जीता है।
इसके बावजूद, यह टीम लीग की सबसे कीमती फ्रेंचाइजीज में से एक बनी हुई है।
इसकी सफलता के पीछे का सबसे बड़ा कारण है टीम के पास विराट कोहली जैसे सुपरस्टार का होना।
दूसरा सबसे बड़ा कारण है टीम का विशाल और दीवानगी से भरा फैन बेस, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहता है।
इसके अलावा, RCB की महिला टीम ने 2024 में वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीतकर फ्रेंचाइजी की सफलता में और इजाफा किया है।
Same badge.
Same fire. ❤️
1️⃣8️⃣ Years.
1️⃣ Constant.
1️⃣ Bold Empire. #HappyBirthdayViratKohli #PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/KiIzqyyxW2— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 5, 2025
हालांकि, RCB एक दुखद घटना से भी जुड़ी रही है।
नवंबर 2025 में टीम के पहले आईपीएल खिताब जीतने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न मनाते हुए भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी।
माना जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही USL और डियाजियो ने टीम से अपना हाथ खींचने का मन बनाया हो।
RCB की संभावित बिक्री भारतीय क्रिकेट के व्यवसायिक पक्ष में एक बड़े बदलाव का संकेत देती है।

यह सौदा न सिर्फ आईपीएल फ्रेंचाइजी की बढ़ती वित्तीय ताकत को दर्शाएगा, बल्कि RCB के करोड़ों फैंस के लिए भी एक नए युग की शुरुआत होगी।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिरकार यह ऐतिहासिक सौदा किसके हक में जाता है और RCB का भविष्य किस दिशा में आगे बढ़ता है।


