HomeTrending News20 साल के करियर में पहली बार नंबर-1 ODI बल्लेबाज बने रोहित...

20 साल के करियर में पहली बार नंबर-1 ODI बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, विराट-बाबर को छोड़ा पीछे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rohit Sharma No. 1 ODI Batsman: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया इतिहास रच दिया है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा बुधवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में वह पहली बार दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है।

रोहित अब वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं।

38 साल की उम्र में बनाया रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने 38 साल और 182 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है।

इसके साथ ही उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो 38 साल और 73 दिन की उम्र में नंबर-1 पर पहुंचे थे।

रोहित अब 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ रैंकिंग में सबसे ऊपर हैं।

रोहित का यह सफर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से सीधे जुड़ा है।

सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।

इस पूरी सीरीज में उन्होंने 101 की शानदार औसत से कुल 202 रन बनाए, जिसने उनकी रैंकिंग को ऊपर ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, लिस्ट में ये खिलाड़ी भी

रोहित शर्मा इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं।

उनसे पहले यह सम्मान सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल को मिल चुका है।

इस बदलाव का असर अन्य भारतीय बल्लेबाजों पर भी देखने को मिला।

पिछले नंबर-1 रहे शुभमन गिल अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

वहीं, विराट कोहली, जिन्होंने तीसरे मैच में 74 रन बनाए, के बावजूद एक स्थान गिरकर छठे नंबर पर आ गए हैं।

श्रेयस अय्यर ने एक अर्धशतक की मदद से अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 9वां स्थान हासिल किया है।

वनडे रैंकिंग टॉप-10 बैटर्स

  1. रोहित शर्मा, भारत 781
  2. इब्राहिम जादरान, अफगानिस्तान 764
  3. शुभमन गिल, भारत 745
  4. बाबर आजम, पाकिस्तान 739
  5. डैरिल मिचेल, न्यूजीलैंड 734
  6. विराट कोहली, भारत 725
  7. चरित असलंका, श्रीलंका 716
  8. हैरी टेक्टोर, आयरलैंड 708
  9. श्रेयस अय्यर, भारत 700
  10. शाई होप, वेस्टइंडीज 690

गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान शीर्ष पर काबिज़ हैं।

भारत के कुलदीप यादव एक स्थान फिसलकर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा ने चार विकेट लेकं अपनी रैंकिंग में दो स्थानों का सुधार किया है।

वनडे रैंकिंग टॉप-10 बॉलर्स

  1. राशिद खान, अफगानिस्तान (रैंकिंग-710)
  2. केशव महाराज, साउथ अफ्रीका (रैंकिंग-680)
  3. महीश थीक्षाना, श्रीलंका (रैंकिंग-659)
  4. मिचेल सैंटनर, न्यूजीलैंड (रैंकिंग-648)
  5. जोफ्रा आर्चर, इंग्लैंड (रैंकिंग-647)
  6. बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, नामीबिया (रैंकिंग-645)
  7. कुलदीप यादव, भारत (रैंकिंग-634)
  8. जोश हेजलवुड, ऑस्ट्रेलिया (रैंकिंग-628)
  9. मैट हेनरी न्यूजीलैंड, (रैंकिंग-627)
  10. आदिल राशिद, इंग्लैंड (रैंकिंग-616)
- Advertisement -spot_img