चेन्नई। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) IPL 2024 के दूसरे क्वालिफायर मैच में शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी। आइये जानते हैं हैदराबाद बनाम राजस्थान के हेड टू हेड स्टेट्स और चेपॉक की पिच रिपोर्ट के बारे में…
अब तक SRH और RR आईपीएल इतिहास में 19 बार आमने-सामने रहीं हैं, जिसमें मुकाबला हमेशा टक्कर का नजर आया है। इन 19 मुकाबलों में हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं राजस्थान ने भी 09 मैचों में जीत हासिल की है।
इन आंकड़ों को देख कर यही लगता है कि दूसरे क्वालिफायर मैच में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, लेकिन अगर पिछले पांच एनकाउंटर की बात की जाए तो सनराइजर्स ने 3 मुकाबले जीते हैं और रॉयल्स ने 2 ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
बात करें अगर चेन्नई के चेपॉक की तो वहां दोनों ही टीमें कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं हैं। इस ग्राउंड पर हैदराबाद ने अभी तक टोटल 10 मैच खेले है जिसमें से महज 1 मुकाबले में उन्होंने जीत दर्ज की है वहीं 8 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
राजस्थान रॉयल्स ने थोड़ा सा अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने 9 मैचों में 2 बार जीत दर्ज की है। इस ग्राउंड में भी दोनों टीमों का हाल लगभग एक जैसा ही रहा है। RR ने केवल 3 ही मैचों में जीत का स्वाद चखा है।
Weather: मौसम विभाग ने चेन्नई में 24 मई शुक्रवार को बादल छाये रहने का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही बारिश और तेज हवाओं की भी चेतावनी दी है।
हैदराबाद बनाम राजस्थान की टक्कर में रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन के नाम दर्ज है। उन्होंने 688 रन बनाए हैं, वहीं हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन SRH के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन के नाम है जिनके बल्ले से 253 रन टीम के लिए निकले हैं।
अगर गेंदबाजी को लेकर बात की जाए तो राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट जेम्स फॉकनर के नाम दर्ज है जिन्होंने 12 विकेट्स हासिल किए हैं तथा हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट्स भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज हैं जिन्होंने RR के खिलाफ कुल 15 विकेट चटकाए हैं।
RR Probable Playing XI: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।
SRH Probable Playing XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन।