HomeTrending Newsइस बैडमिंटन अकादमी में शुरू हुई थी सायना नेहवाल की लव स्टोरी,...

इस बैडमिंटन अकादमी में शुरू हुई थी सायना नेहवाल की लव स्टोरी, किसी को भी नही थी खबर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Saina Nehwal Divorce: भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल ने इंस्टाग्राम पर अपने पति पारुपल्ली कश्यप (पी. कश्यप) से अलग होने की घोषणा की।

सायना और पारुपल्ली कश्यप की शादी 2018 में हुई थी, करीब 7 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है।

इस खबर से सायना के फैंस को झटका लगा है।

21 साल के रिश्ते का सफर: पहले दोस्ती, फिर प्यार और शादी

सायना और कश्यप की मुलाकात 1997 में एक ट्रेनिंग कैंप में हुई थी, लेकिन उनकी नजदीकी 2004 में तब बढ़ी जब दोनों पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में एक साथ प्रैक्टिस करने लगे।

धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई, और 14 दिसंबर 2018 को उन्होंने हैदराबाद में प्राइवेट सेरेमनी में शादी की।

Saina Nehwal Parupalli Kashyap, Saina Nehwal, Saina Nehwal divorce, Saina Nehwal marriage, Saina Nehwal husband, badminton player Saina Nehwal, who is Parupalli Kashyap, P Kashyap,
Saina Nehwal Love story and Divorce

चोरी चोरी चुपके चुपके चली लव स्टोरी

सायना और कश्यप की जोड़ी ने अपने रिश्ते को लंबे समय तक प्राइवेट रखा और शादी होने तक किसी को भी दोनों के रिलेशन के बारे में पता नहीं था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कश्यप ने सायना को प्रपोज करने से पहले उनके पिता से अनुमति ली थी।

2018 में शादी के बाद भी दोनों ने अपने करियर पर फोकस किया।

Saina Nehwal Parupalli Kashyap, Saina Nehwal, Saina Nehwal divorce, Saina Nehwal marriage, Saina Nehwal husband, badminton player Saina Nehwal, who is Parupalli Kashyap, P Kashyap,
Saina Nehwal Love story and Divorce

शादी और ग्रैंड रिसेप्शन

दोनों ने 14 दिसंबर 2018 को एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी की, जिसमें सिर्फ परिवार वाले शामिल हुए।

16 दिसंबर को हैदराबाद के नोवोटेल होटल में हुई रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत के सितारे शामिल हुए, जिनमें नागार्जुन, ज्वाला गुट्टा और किदांबी श्रीकांत शामिल थे।

Saina Nehwal Parupalli Kashyap, Saina Nehwal, Saina Nehwal divorce, Saina Nehwal marriage, Saina Nehwal husband, badminton player Saina Nehwal, who is Parupalli Kashyap, P Kashyap,
Saina Nehwal Love story and Divorce

सायना ने सब्यसाची मुखर्जी डिजाइन्ड नीला लहंगा पहना था, जबकि कश्यप ने ब्लू शेरवानी चुनी थी।

अलग होने का फैसला और सायना का इंस्टाग्राम पोस्ट

रविवार देर रात, सायना नेहवाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैंस को बताया कि वह और पारुपल्ली कश्यप अब साथ नहीं रहेंगे।

सायना ने लिखा, बहुत सोच-विचार के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है। जिंदगी कभी-कभी अलग रास्ते दिखाती है, और हम शांति व प्रगति के लिए यह कदम उठा रहे हैं।”

उन्होंने लिखा कि यह फैसला लंबे विचार-विमर्श के बाद लिया गया है।

मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं। इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।”

Saina Nehwal Parupalli Kashyap, Saina Nehwal, Saina Nehwal divorce, Saina Nehwal marriage, Saina Nehwal husband, badminton player Saina Nehwal, who is Parupalli Kashyap, P Kashyap,
Saina Nehwal Love story and Divorce

फिलहाल, कश्यप ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

क्यों अलग हुए दोनों?

अभी तक कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि व्यस्त करियर और व्यक्तिगत मतभेदों के चलते यह फैसला लिया गया।

दोनों ने पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को टैग नहीं किया था, जिससे अटकलें बढ़ रही थीं।

Saina Nehwal Parupalli Kashyap, Saina Nehwal, Saina Nehwal divorce, Saina Nehwal marriage, Saina Nehwal husband, badminton player Saina Nehwal, who is Parupalli Kashyap, P Kashyap,
Saina Nehwal Love story and Divorce

दोनों के शानदार करियर: ओलंपिक से कॉमनवेल्थ तक गोल्ड

सायना नेहवाल: ल2015 में वह विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी बनीं।

  • 2012 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल (भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी)।
  • 24 मेजर टाइटल्स, जिनमें 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप की सिल्वर मेडल शामिल है।
  • पद्म भूषण और राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित।
Saina Nehwal Parupalli Kashyap, Saina Nehwal, Saina Nehwal divorce, Saina Nehwal marriage, Saina Nehwal husband, badminton player Saina Nehwal, who is Parupalli Kashyap, P Kashyap,
Saina Nehwal Love story and Divorce

कौन हैं पारुपल्ली कश्यप

  • पारुपल्ली कश्यप का जन्म 8 सितंबर 1986 को हैदराबाद में हुआ था।
  • पारुपल्ली कश्यप ने ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में पी. कश्यप ने बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता।
  • पी. कश्यप कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में 32 सालों बाद गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं।
  • भारत सरकार द्वारा 2012 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • 2012 लंदन ओलंपिक में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे।
  • भारत के पहले पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी जिन्होंने सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीता।

फैंस और खेल जगत की प्रतिक्रिया

इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दुख जताया।

कई लोगों ने ट्वीट किया कि वह दोनों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

खेल जगत से अभी तक किसी ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।

Saina Nehwal Parupalli Kashyap, Saina Nehwal, Saina Nehwal divorce, Saina Nehwal marriage, Saina Nehwal husband, badminton player Saina Nehwal, who is Parupalli Kashyap, P Kashyap,
Saina Nehwal Love story and Divorce

सायना और कश्यप की लव स्टोरी ने कई युवाओं को प्रेरित किया था, लेकिन अब दोनों ने अलग रास्ते चुनने का फैसला किया है।

उम्मीद है कि भविष्य में दोनों अपने करियर और निजी जिंदगी में खुश रहेंगे।

#SainaNehwal #ParupalliKashyap #SainaNehwallovestory #SainaNehwalDivorce

- Advertisement -spot_img