Homeस्पोर्ट्सइंटरनल ब्लीडिंग के बाद ICU में भर्ती हुए श्रेयर अय्यर: ऑस्ट्रेलिया में...

इंटरनल ब्लीडिंग के बाद ICU में भर्ती हुए श्रेयर अय्यर: ऑस्ट्रेलिया में फील्डिंग के दौरान लगी थी पसली में चोट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Shreyas Iyer In ICU: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को अचानक ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित एक अस्पताल के ICU में भर्ती कराना पड़ा।

दरअसल, पसली में लगी चोट के कारण उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हो रही थी, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत ICU में एडमिट करने का निर्णय लिया।

यह चोट उन्हें 25 अक्टूबर, 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए लगी थी।

घटना के बाद से ही BCCI की मेडिकल टीम और स्थानीय डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।

माता-पिता को ऑस्ट्रेलिया लाया जाएगा

खबरों के मुताबिक, जांच रिपोर्ट्स में इंटरनल ब्लीडिंग का पता चलने के बाद उन्हें तत्काल ICU में भर्ती कराना पड़ा।

उनकी हालत को अब स्थिर बताया जा रहा है, लेकिन डॉक्टर उन्हें अगले 5 से 7 दिनों तक निगरानी में रखना चाहते हैं ताकि इंटरनल ब्लीडिंग से किसी तरह के संक्रमण (इन्फेक्शन) को फैलने से रोका जा सके।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके माता-पिता को भारत से ऑस्ट्रेलिया लाने के लिए वीजा की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

कैसे लगी चोट? 

यह दुर्घटना सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान घटी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी।

33.3 ओवर की एक गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने एक शॉट लगाया, जो बैकवर्ड पॉइंट की ओर तेजी से गया।

उस समय वहां फील्डिंग कर रहे श्रेयस अय्यर ने पीछे की ओर दौड़ लगाते हुए एक शानदार कैच लपका।

कैच तो उन्होंने सफलतापूर्वक ले लिया, लेकिन इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर पड़े।

गिरते समय उनके शरीर का पूरा वजन बाईं तरफ के पसलियों के हिस्से पर आ गया, जिससे उन्हें तेज दर्द उठा।

वह तुरंत उठ तो गए और लेकिन दर्द बना रहा।

इसके बाद, वह मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में चले गए जहां टीम के डॉक्टर और फिजियोथेरेपिस्ट ने उनकी शुरुआती जांच की।

दर्द गंभीर होने के कारण उन्हें तुरंत ही सिडनी के एक नजदीकी अस्पताल में स्कैन और आगे की जांच के लिए भेज दिया गया।

चोट की गंभीरता 

शुरुआती जांच में पसली में मोच या हल्की चोट का अंदेशा जताया गया था।

हालांकि, बाद में हुए मेडिकल टेस्ट और स्कैन में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि चोट की वजह से उनके शरीर के अंदरूनी हिस्से में खून बह रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चोट तिल्ली (Spleen) के आसपास के हिस्से में लगी है, जो एक बेहद संवेदनशील अंग है।

आंतरिक रक्तस्राव एक गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है, क्योंकि अगर इस पर तुरंत काबू न पाया गया तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है।

इसी खतरे को भांपते हुए डॉक्टरों ने बिना कोई जोखिम लिए उन्हें तत्काल ICU में भर्ती करने का फैसला किया।

BCCI ने एक बयान जारी कर पुष्टि की कि श्रेयस का इलाज चल रहा है, उनकी हालत अब स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।

भारतीय टीम का डॉक्टर अगले कुछ दिनों तक उनके साथ सिडनी में ही रुकेगा ताकि उनकी सेहत में हो रहे रोजाना सुधार पर नजर रखी जा सके।

वापसी कब? 

सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या श्रेयस अय्यर नवंबर के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए समय पर ठीक हो पाएंगे?

इस सवाल का जवाब अभी अनिश्चितता से भरा हुआ है।

BCCI के एक सूत्र ने PTI को बताया, “चूंकि इंटरनल ब्लीडिंग हुई है, इसलिए उन्हें पूरी तरह फिट होने में ज्यादा समय लगेगा। इस समय क्रिकेट में उनकी वापसी के लिए कोई निश्चित टाइमलाइन बताना मुश्किल है।”

इसका सीधा सा मतलब है कि उनके वापसी का समय पूरी तरह से उनकी रिकवरी पर निर्भर करेगा।

ऐसी गंभीर चोट के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने में कई हफ्ते या महीने भी लग सकते हैं।

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे की वनडे सीरीज मिस कर सकते हैं।

Shreyas Iyer, Shreyas Iyer ICU, Shreyas Iyer injury, Shreyas Iyer Internal Bleeding, Shreyas Iyer health update, rib injury cricket, BCCI, Shreyas Iyer family, Sydney hospital, Indian cricket team, Australia vs India ODI

टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका

श्रेयस अय्यर का टीम इंडिया के मध्यक्रम में एक महत्वपूर्ण स्थान है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई इसी सीरीज के पहले दो मैचों में उन्होंने क्रमश: 38 और 34 रनों की पारियां खेलकर अपना फॉर्म साबित किया था।

वह मुश्किल हालात में भी रन बनाने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में उनकी लंबी अनुपस्थिति टीम के लिए एक बड़ी कमी साबित होगी।

फैंस उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहा है, ताकि वह जल्द से जल्द मैदान में वापस लौट सकें और अपने शानदार खेल से दर्शकों का मनोरंजन कर सकें।

- Advertisement -spot_img