Homeस्पोर्ट्सअफगानिस्तान क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक पल: बारिश ने रोका, लेकिन नवीन ने...

अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक पल: बारिश ने रोका, लेकिन नवीन ने दिलाई जीत

और पढ़ें

Laxman Chaurasiya
Laxman Chaurasiya
लक्ष्मण चौरसिया पेशे से पत्रकार हैं जो डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव रखते हैं। इन्हें क्रिकेट पर लेख लिखने का बेहद शौक है और इन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं पर गहन विश्लेषण और समाचार लिखे हैं। इनके लेखन में सटीकता और जुनून झलकता है, जिससे पाठकों को ताजगीपूर्ण और प्रामाणिक जानकारी मिलती है। मौजूदा समय में ये बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर रहे हैं जिसमें इन्होंने इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई प्लेटफॉर्म्स में महारथ हासिल की है।

सेंट विंसेंट में खेले गए T20 विश्व कप 2024 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों (DLS Method) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इस मैच (Afghanistan vs Bangladesh) के दौरान बारिश ने कई बार खलल डाला, जिससे अफगानिस्तान की टीम को काफी संघर्ष भी करना पड़ा। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

अफगानिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवरों में 116 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने शुरूआत अच्छी की, लेकिन अफगानी गेंदबाजों ने लगातार एक छोर से दबाव बनाए रखा।

एक तरफ लिटन दास (Liton Das) खड़े रहे और दूसरी तरफ एक-एक करके विकेट्स का पतन जारी रहा। अफगानिस्तान की गेंदबाजी के दौरान चौथे ओवर में बारिश ने खलल डाला (rain interrupted match) लेकिन एक भी ओवरों का नुकसान नहीं हुआ।

IND vs AUS: सेमीफइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को करना होगा ये काम

उसके बाद बारवें ओवर में भी एक बार फिर बारिश के चलते रूकावट आई तभी 1 ओवर घटाकर बांग्लादेश के लिए नया DLS टारगेट 114 रनों का कर दिया गया।

बारिश ने तीसरी बार बाधा 18वें ओवर में डाली तब अफगानिस्तान (Afghanistan) DLS स्कोर के हिसाब से बांग्लादेश से पीछे चल रहा था। तभी गेंदबाज नवीन उल हक ने तस्कीन अहमद को बोल्ड कर अफ़ग़ानियों को मैच में वापस ला दिया।

लेकिन एक बार फिर बारिश शुरू हो गई और सभी की नजरें आसमान पर टिक गई। तभी थोड़ी देर बाद बारिश रुकी और खेल फिर से शुरू हुआ। अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए बस एक विकेट की जरूरत थी।

नवीन (Naveen ul Haq) ने बारिश के बाद अगली ही गेंद पर बांग्लादेश के आखिरी बल्लेबाज मुस्ताफ़िज़ुर को LBW आउट कर दिया और बांग्लादेश की पूरी टीम 105 रनों पर सिमट गई।

बारिश की रूकावट के बावजूद राशिद की टीम ने इस निर्णायक मुकाबले को 8 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

https://twitter.com/ICC/status/1805468629317632140

राशिद खान (Rashid Khan) की कप्तानी में अफगानिस्तान इस जीत के साथ ही पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 26 जून को खेलेगी, जो उनके क्रिकेट इतिहास का एक सुनहरा अध्याय होगा।

यह जीत न केवल टीम के लिए बल्कि पूरे अफगानिस्तान के लिए गर्व का क्षण है। इस टूर्नामेंट में उनका सफर अभी जारी है और सेमीफाइनल में उनकी चुनौती और भी कड़ी होगी।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम, जिसने 2021 में टी20 विश्व कप जीता था, इस बार अपने प्रदर्शन से निराश रही। अफगानिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, जो इस विश्व कप (World Cup News) की सबसे बड़ी खबरों में से एक है।

अफगानिस्तान की टीम ने दिखा दिया है कि अगर मेहनत और दृढ़ संकल्प हो, तो किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला और भी रोमांचक होगा, और अफगानी क्रिकेट प्रेमियों को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी।

वर्ल्ड कप के चौथे मैच में ही ऋषभ पंत ने तोड़ा दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

- Advertisement -spot_img