Homeस्पोर्ट्सT20 World Cup 2024: ना पंत ना KL ना सैमसन, वीरू ने...

T20 World Cup 2024: ना पंत ना KL ना सैमसन, वीरू ने बताया कौन खिलाड़ी जाना चाहिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज

और पढ़ें

Laxman Chaurasiya
Laxman Chaurasiya
लक्ष्मण चौरसिया पेशे से पत्रकार हैं जो डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव रखते हैं। इन्हें क्रिकेट पर लेख लिखने का बेहद शौक है और इन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं पर गहन विश्लेषण और समाचार लिखे हैं। इनके लेखन में सटीकता और जुनून झलकता है, जिससे पाठकों को ताजगीपूर्ण और प्रामाणिक जानकारी मिलती है। मौजूदा समय में ये बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर रहे हैं जिसमें इन्होंने इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई प्लेटफॉर्म्स में महारथ हासिल की है।

IPL 2024 की मौजूदा फॉर्म देखकर क्रिकेट वर्ल्ड में बहुत सारे अनुमान लगाए जा रहे हैं। उसी में एक दिग्गज नाम शामिल है जिन्होंने बताया इस T20 World Cup में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज किसे खेलने का मौका मिलना चाहिए।

IPL 2024 में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करके कई खिलाड़ियों ने सेलेक्टर्स का काम बढ़ा दिया है। खासतौर पर विकेटकीपर सेलेक्ट करने के लिए सेलेक्टर्स को काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

इस बीच भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कीपर के तौर पर एक ऐसे खिलाड़ी का नाम चुना है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

वीरू ने Cricbuzz के शो पर बातचीत करते हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर विकेटकीपर धोनी को लेकर जाने का सुझाव दिया है। सहवाग ने कहा,

“DK ने तो T20 वर्ल्ड कप के लिए बयान दिया है। एक बंदे ने बयान नहीं दिया है, उसके भी आंकड़े देखो। इनका 255 का स्ट्राइक रेट है और औसत है ही नहीं, क्योंकि यह बंदा अभी तक आउट ही नहीं हुआ है और 34 गेंदों में अब तक ताबड़तोड़ 87 रन बना चुके हैं।”

विस्फोटक ओपनर ने आगे कहा,

“T20 वर्ल्ड कप में जो हमारा शेड्यूल है, जिसमें हम खेलेंगे। कितनी ही अच्छी टीमों से हम पहले राउंड में खेलेंगे? पहले राउंड में तो बैटिंग ही नहीं आनी है। सिर्फ कीपिंग ही करनी है, जो धोनी वहां भी कर रहे हैं। जो बैटिंग आनी है, जो ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आनी है। पाकिस्तान को भी मैं इतना नहीं मान रहा हूं, लेकिन चलो पाकिस्तान को लेकर कुल चार टीमों के खिलाफ लास्ट के तीन ओवरों में बैटिंग आनी है। तो इनसे बेहतर कौन है फिर?”

वीरू के इस बयान को सुनकर सेलेक्टर्स के कान भी खड़े हो गए होंगे क्योकि IPL के इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से खूब ग़दर मचाया है और उनके फैन्स ने भी इस धोनी 2.O का खूब लुफ्त उठाया है।

धोनी अब तक 7 मैचों में 255.88 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बना चुके हैं। धोनी ने इस साल अंतिम ओवरों में खूब तबाही मचाई है और अभी भी उनको कोई भी बॉलर आउट नहीं कर पाया है।

आपको क्या लगता है किस विकेटकीपर बल्लेबाज को T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को रिप्रेजेंट करने का मौका मिलेगा। आपका जो भी जवाब हो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

- Advertisement -spot_img