T20 World Cup Jiohotstar: भारत और श्रीलंका में होने वाले पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से मात्र तीन महीने पहले मुख्य ब्रॉडकास्टर जियो हॉटस्टार टूर्नामेंट के प्रसारण अधिकारों से अपना हाथ खींच लिया है।
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस डील से हो रहे भारी आर्थिक नुकसान को इस कदम की वजह बताया है।
अगर जल्दी कोई नया ब्रॉडकास्टर नहीं मिला, तो भारतीय दर्शकों के लिए इस विश्वकप के मैच देख पाना मुश्किल हो सकता है।
25,000 करोड़ की डील से क्यों पीछे हटी जियोस्टार?
साल 2023 में जियो हॉटस्टार (तब स्टार इंडिया) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ 2024 से 2027 तक के सभी टूर्नामेंट्स के भारतीय प्रसारण अधिकारों के लिए करीब 3 अरब डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपये) की ऐतिहासिक डील की थी।
इस हिसाब से कंपनी को हर साल औसतन 6,000 करोड़ रुपये आईसीसी को देने थे।
लेकिन अब कंपनी का कहना है कि उसे इस डील से उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं हो पा रही है।
NO ICC TOURNAMENT 2026 ON STAR SPORTS & JIO HOTSTAR
– Due to financial losses, Jio Hotstar has informed the ICC that it wants to exit the $3 billion media rights deal ahead of the 2026 T20 World Cup. #ISN #ICCTOURNAMENT2026 #JioHotstar #Starsports pic.twitter.com/mrSzxBrYro
— lndian Sports Netwrk (@IS_Netwrk29) December 8, 2025
ड्रीम11 जैसे गेमिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगने के बाद विज्ञापनों से होने वाली आय में भारी गिरावट आई है, जबकि सब्सक्रिप्शन राजस्व भी लक्ष्य से कम है।
कंपनी ने अपने हिसाब-किताब में पहले ही इस डील से होने वाले नुकसान के लिए ‘प्रोविजन’ (अलग से राशि रखना) बनाना शुरू कर दिया था।
पिछले साल कंपनी ने अनुमान लगाया था कि उसे इस डील से 12,319 करोड़ रुपये का घाटा होगा।
इस साल यह अनुमानित नुकसान बढ़कर 25,760 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
सीधे शब्दों में कहें तो जियोस्टार को अब लग रहा है कि वह इस ‘माल’ को बेचकर भी न केवल अपना पूरा पैसा वसूल नहीं पाएगी, बल्कि उसे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
इसलिए कंपनी ने डील से बाहर निकलने का फैसला किया है।
ICC streaming rights under pressure – Jio Hotstar seeks to exit deal ; No active interest from other platforms pic.twitter.com/8RTOmErB2t
— Investment News & Results (@INR_TAMIL) December 8, 2025
आईसीसी के सामने चुनौती: नया ब्रॉडकास्टर तलाशना
जियो हॉटस्टार के पीछे हटने के बाद अब आईसीसी नए भारतीय प्रसारण अधिकारों की तलाश में है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने सोनी, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे बड़े प्लेटफॉर्म से संपर्क किया है, लेकिन अभी तक किसी ने भी अधिक कीमत का हवाला देते हुए इन अधिकारों में विशेष दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
इससे आईसीसी के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
दिलचस्प बात यह है कि आईसीसी ने 2026-29 के लिए भारतीय मीडिया अधिकारों की नई बोली प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जिसके लिए करीब 2.4 अरब डॉलर की मांग की जा रही है।
वर्तमान में चल रही 2024-27 की डील 3 अरब डॉलर की थी, जिसमें हर साल एक बड़ा पुरुष टूर्नामेंट शामिल है।

भारत पर निर्भर है आईसीसी की कमाई का 80%
यह संकट इसलिए भी गंभीर है क्योंकि भारत आईसीसी के कुल राजस्व में करीब 80% का योगदान देता है, जो वैश्विक क्रिकेट की अर्थव्यवस्था में भारत की केंद्रीय भूमिका को दर्शाता है।
आईसीसी ने 2024 में 474 मिलियन डॉलर (करीब 4,000 करोड़ रुपये) का अतिरिक्त लाभ कमाया था।
परन्तु अब उसके सबसे बड़े बाजार में प्रसारण अधिकारों को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है।
अब आगे क्या होगा?
आईसीसी और जियो हॉटस्टार के बीच हुए अनुबंध के मुताबिक, जियोस्टार 2027 तक इस डील से बंधा हुआ है।
इसका मतलब यह है कि अगर कोई नया प्रसारण पार्टनर नहीं मिलता है, तो जियोस्टार को ही भले ही घाटा हो रहा हो, मैचों का प्रसारण करना पड़ सकता है।
भारत में स्पोर्ट्स मीडिया का बाजार लगभग पूरी तरह से जियोस्टार और सोनी पर निर्भर हो गया है, जिससे आईसीसी के पास विकल्प सीमित हैं।
सोनी ने अन्य क्रिकेट बोर्डों के अधिकार तो खरीदे हैं, लेकिन आईसीसी डील से दूर बना रहा है।
नेटफ्लिक्स का फोकस क्रिकेट से हटकर WWE जैसी प्रोपर्टीज पर है, तो अमेजन का रुझान भी सीमित है।
Jio-Hotstar exiting news.
Virat-Rohit to media , be like pic.twitter.com/BjhyLP3VRl— उमेश राणा (@AaoHaveliPay) December 8, 2025
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल
इस बीच, आईसीसी ने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है।
टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और 29 दिनों में 8 स्थानों पर 55 मैच खेले जाएंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में होगा।
अब सवाल यह है कि क्या भारतीय दर्शक अपने घरों में बैठकर इन मैचों का लुत्फ उठा पाएंगे?


