HomeTrending NewsT20 World Cup 2026: भारतीय टीम का ऐलान, ईशान-रिंकू की वापसी, 'कप्तान'...

T20 World Cup 2026: भारतीय टीम का ऐलान, ईशान-रिंकू की वापसी, ‘कप्तान’ को नहीं मिली जगह

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

T20 World Cup 2026 squad: टी-20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है।

शनिवार को मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की गई।

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और सचिव देवजीत सैकिया ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की उपस्थिति में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।

टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिनमें शुभमन गिल को बाहर करना और ईशान किशन व रिंकू सिंह की वापसी शामिल है।

T20 World Cup, T20 World Cup squad, T20 World Cup 2026, India team, Indian team squad, Suryakumar Yadav captain, Shubman Gill dropped, Ishan Kishan returns, Rinku Singh, Axar Patel vice-captain, India vs Pakistan, T20 World Cup schedule, BCCI

शुभमन गिल हुए बाहर

सबसे चर्चित फैसला ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम से बाहर रखने का रहा।

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इसका स्पष्ट कारण बताते हुए कहा कि गिल “इस समय रन नहीं बना पा रहे हैं और पिछले वर्ल्ड कप (2024) में भी वह टीम का हिस्सा नहीं थे।”

यह फैसला फॉर्म और टी-20 संरचना में फिट होने के आधार पर लिया गया प्रतीत होता है।

T20 World Cup, T20 World Cup squad, T20 World Cup 2026, India team, Indian team squad, Suryakumar Yadav captain, Shubman Gill dropped, Ishan Kishan returns, Rinku Singh, Axar Patel vice-captain, India vs Pakistan, T20 World Cup schedule, BCCI

ईशान किशन और रिंकू सिंह का चयन

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (घरेलू टी-20 टूर्नामेंट) में शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में वापसी का मौका मिला है।

साथ ही, मिडिल-ऑर्डर के शक्तिशाली फिनिशर रिंकू सिंह भी दोबारा नेशनल टीम का हिस्सा बने हैं।

यह दोनों चयन टीम के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे।

अक्षर पटेल बने उपकप्तान

स्पिनर-ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का नया उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

यह पहली बार है जब अक्षर को इतनी बड़ी नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो उनके अनुभव और टीम में स्थिरता को दर्शाता है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का पूरा स्क्वाड:

  • कप्तान: सूर्यकुमार यादव
  • उपकप्तान: अक्षर पटेल
  • बल्लेबाज: अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह
  • ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर
  • गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

T20 World Cup, T20 World Cup squad, T20 World Cup 2026, India team, Indian team squad, Suryakumar Yadav captain, Shubman Gill dropped, Ishan Kishan returns, Rinku Singh, Axar Patel vice-captain, India vs Pakistan, T20 World Cup schedule, BCCI

भारत का ग्रुप और मैच शेड्यूल

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा।

भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसके विरोधी पाकिस्तान, यूएसए, नामीबिया और नीदरलैंड्स हैं।

भारत का शेड्यूल निम्नलिखित है:

  • 7 फरवरी: भारत बनाम यूएसए, मुंबई
  • 12 फरवरी: भारत बनाम नामीबिया, दिल्ली
  • 15 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो
  • 18 फरवरी: भारत बनाम नीदरलैंड्स, अहमदाबाद

इस ग्रुप को अपेक्षाकृत आसान माना जा रहा है और भारत का पाकिस्तान के खिलाफ हाल का रिकॉर्ड मजबूत रहा है।

सुपर-8 चरण 21 फरवरी से शुरू होगा।

वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के चयन में युवा और फॉर्म में खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है।

यह टीम वर्ल्ड कप से पहले, 11 जनवरी से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज भी खेलेगी।

यह सीरीज टीम को आखिरी तैयारी और संयोजन पर फैसला करने का मौका देगी।

- Advertisement -spot_img