Homeस्पोर्ट्सभारत लौटीं विनेश फोगाट: विजेताओं की तरह हुआ भव्य स्वागत तो फूट-फूटकर...

भारत लौटीं विनेश फोगाट: विजेताओं की तरह हुआ भव्य स्वागत तो फूट-फूटकर रोने लगीं

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vinesh Phogat Returned To India: रेसलर विनेश फोगाट 17 अगस्त की सुबह भारत लौट आईं, जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ।

इस दौरान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे रेसलर भी वहां मौजूद थे।

चैंपियन की तरह हुआ भव्य स्वागत, निकाली रैली

विनेश का स्वागत मेडल विनर्स की तरह हुआ, एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही लोगों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया और गाड़ी तक ले गए।

इसके बाद विनेश को फूलों के हार पहनाए गए और गाड़ी पर बैठाकर रैली निकाली गई।

विनेश फोगाट पहले अपने पैतृक गांव चरखी दादरी जाएंगी।

लोगों का प्यार देख रोने लगीं विनेश

अपना भव्य स्वागत और लोगों का ऐसा प्यार देख विनेश अपने आंसू नहीं रोक पाई और फूट-फूटकर रोने लगी।

मैं भाग्यशाली हूं- विनेश

इस दौरान मीडिया भी वहां मौजूद थी, जिनसे बात करते हुए विनेश ने कहा कि मैं सबका बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं। मैं बेहद भाग्यशाली हूं।

सुबह से एयरपोर्ट पर जमा थे लोग

विनेश के स्वागत के लिए उनका परिवार और जनता सुबह से ही दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर इंतजार कर रही थी।

इस दौरान सभी ढोल-नगाड़ों के साथ वहां मौजूद थे और जश्न मना रहे थे।

अपनो को देखकर इमोशनल हुईं विनेश

विनेश जैसे ही बाहर आई, अपने परिवार और दोस्तों को देखकर इमोशनल हो गई और उनके गले लगकर रोने लगीं।

ओलंपिक से हुई बाहर, टूटा सिल्वर मेडल का सपना

पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसका रिजल्ट 16 अगस्त को आना था।

लेकिन फाइनल रिजल्ट आने से पहले ही CAS विनेश की याचिका रद्द कर दी और इसी के साथ भारत की सिल्वर मेडल की आखिरी उम्मीद भी टूट गई।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने विनेश फोगाट के आवेदन को खारिज करने के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के फैसले पर हैरानी और निराशा व्यक्त की है।

Vinesh Phogat, pt usha
Vinesh Phogat, pt usha

बता दें कि विनेश फोगाट 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से ओलंपिक में रेसलिंग का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाईं और गोल्ड मेडल से चूक गई।

जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास भी ले लिया।

हरियाणा के सीएम ने किया था ये ऐलान

विनेश के ओलंपिक से बाहर होने के बाद हरियाणा के CM नायब सैनी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार विनेश फोगाट को ओलिंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह ही सम्मान-इनाम देगी और वैसा ही हुआ।

ये भी पढ़ें-

ओलंपिक से बाहर होने वाली विनेश फोगाट के लिए PM Modi ने कही ये बात

Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट हुईं Paris Olympics से बाहर, PM मोदी ने कहा- आप चैंपियन हो

- Advertisement -spot_img