HomeTrending News"मैं फिर से मुकाबला करना चाहती हूं", विनेश फोगाट ने वापस लिया...

“मैं फिर से मुकाबला करना चाहती हूं”, विनेश फोगाट ने वापस लिया संन्यास: 2028 ओलिंपिक खेलने की इच्छा जताई

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vinesh Phogat comeback: भारतीय पहलवानी विनेश फोगाट ने एक बड़ा और साहसिक फैसला लिया है।

पेरिस ओलिंपिक 2024 में हुई विवादास्पद डिस्क्वालिफिकेशन के बाद संन्यास लेने वाली विनेश ने अब वापसी का ऐलान कर दिया है।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह 2028 में होने वाले लॉस एंजिलिस ओलिंपिक (LA28) में भाग लेना चाहती हैं।

उन्होंने यह जानकारी एक भावनात्मक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।

पेरिस की कड़वी याद

विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंच गई थीं।

वह ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं।

उन्होंने तीन मुकाबले जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था और एक पदक पक्का माना जा रहा था।

लेकिन, फाइनल से कुछ घंटे पहले हुई वेट-इन में उनका वजन निर्धारित सीमा से मात्र 100 ग्राम अधिक पाया गया।

इस नियम के कारण उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया।

Vinesh Phogat, Vinesh Phogat, retirement comeback, 2028 Olympics, Los Angeles Olympics, Paris Olympics 2024, weight disqualification, Indian wrestler, women's wrestling, Vinesh Phogat comeback, Olympic medal, LA28, social media post, sports news

संन्यास का फैसला

इस गहरी निराशा और मानसिक आघात के चलते, डिस्क्वालिफाई होने के महज 17 घंटे बाद, विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।

उन्होंने लिखा था, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई।”

यह फैसला उनके लाखों प्रशंसकों और खेल जगत के लिए एक बड़ा झटका था।

Vinesh Phogat, Vinesh Phogat, retirement comeback, 2028 Olympics, Los Angeles Olympics, Paris Olympics 2024, weight disqualification, Indian wrestler, women's wrestling, Vinesh Phogat comeback, Olympic medal, LA28, social media post, sports news

फिर जगी ओलिंपिक की आग

एक लंबे विराम के बाद, विनेश ने अपनी कड़वी यादों को भुलाया और अपने अंदर फिर खेलने का जज्बा पाया।

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें मैट से, दबाव से और यहां तक कि अपने सपनों से भी दूर जाने की जरूरत थी।

इस “खामोशी” के दौरान ही उन्हें एहसास हुआ कि उनके भीतर की लड़ने की आग अभी बुझी नहीं है।

उन्होंने लिखा, “मुझे मैट से, प्रेशर से, उम्मीदों से, यहां तक कि अपने सपनों से भी दूर जाने की जरूरत थी… और कहीं उस सोच में, मुझे सच मिला, मुझे अब भी यह खेल पसंद है। मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूं।”

Vinesh Phogat, Vinesh Phogat, retirement comeback, 2028 Olympics, Los Angeles Olympics, Paris Olympics 2024, weight disqualification, Indian wrestler, women's wrestling, Vinesh Phogat comeback, Olympic medal, LA28, social media post, sports news

नए जोश और नई प्रेरणा के साथ वापसी

विनेश की इस वापसी में एक नया और खास पहलू यह है कि अब वह अकेली नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि उनका बेटा अब उनकी टीम और सबसे बड़ी प्रेरणा है, जो LA28 ओलिंपिक के सफर में उनका साथ देगा।

उन्होंने लिखा, “इस बार मैं अकेली नहीं चल रही हूं, मेरा बेटा… LA ओलिंपिक के इस रास्ते पर मेरे छोटे चीयरलीडर के साथ शामिल हो रहा है।”

 

Vinesh Phogat, Vinesh Phogat, retirement comeback, 2028 Olympics, Los Angeles Olympics, Paris Olympics 2024, weight disqualification, Indian wrestler, women's wrestling, Vinesh Phogat comeback, Olympic medal, LA28, social media post, sports news

शादी के सात साल बाद मां बनी थीं विनेश

विनेश फोगाट की शादी करीब सात साल पहले सोमवीर राठी से हुई थी।

संन्यास के बाद विनेश ने 2024 में जुलाना विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतीं।

इसी साल वे जुलाई माह में मां बनी थी। उन्होंने बेटे को जन्म दिया।

Vinesh Phogat, Vinesh Phogat, retirement comeback, 2028 Olympics, Los Angeles Olympics, Paris Olympics 2024, weight disqualification, Indian wrestler, women's wrestling, Vinesh Phogat comeback, Olympic medal, LA28, social media post, sports news

तीसरे ओलिंपिक की तलाश

विनेश फोगाट ने अब तक तीन ओलिंपिक (रियो 2016, टोक्यो 2020, पेरिस 2024) में भाग लिया है, लेकिन अभी तक कोई पदक हासिल नहीं कर पाई हैं।

रियो में चोट और टोक्यो में क्वार्टरफाइनल में हार ने उन्हें निराश किया था।

पेरिस में वह सबसे करीब थीं, लेकिन वजन नियम ने रास्ता रोक दिया।

अब 2028 का लॉस एंजिलिस ओलिंपिक उनके दृढ़ संकल्प और अनुभव के साथ पदक जीतने का सुनहरा मौका होगा।

विनेश फोगाट की यह वापसी न सिर्फ भारतीय कुश्ती के लिए, बल्कि पूरे खेल जगत के लिए एक प्रेरणादायक संदेश है।

- Advertisement -spot_img