Vinesh Phogat comeback: भारतीय पहलवानी विनेश फोगाट ने एक बड़ा और साहसिक फैसला लिया है।
पेरिस ओलिंपिक 2024 में हुई विवादास्पद डिस्क्वालिफिकेशन के बाद संन्यास लेने वाली विनेश ने अब वापसी का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह 2028 में होने वाले लॉस एंजिलिस ओलिंपिक (LA28) में भाग लेना चाहती हैं।
उन्होंने यह जानकारी एक भावनात्मक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।
“I still want to compete”: Vinesh Phogat makes retirement U-turn, aims for 2028 LA Olympics
Read @ANI Story | https://t.co/xbbpAvIuSQ#VineshPhogat #Olympics #LAOlympics2028 pic.twitter.com/8dCKcZQZdb
— ANI Digital (@ani_digital) December 12, 2025
पेरिस की कड़वी याद
विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंच गई थीं।
वह ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं।
उन्होंने तीन मुकाबले जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था और एक पदक पक्का माना जा रहा था।
लेकिन, फाइनल से कुछ घंटे पहले हुई वेट-इन में उनका वजन निर्धारित सीमा से मात्र 100 ग्राम अधिक पाया गया।
इस नियम के कारण उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया।

संन्यास का फैसला
इस गहरी निराशा और मानसिक आघात के चलते, डिस्क्वालिफाई होने के महज 17 घंटे बाद, विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।
उन्होंने लिखा था, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई।”
यह फैसला उनके लाखों प्रशंसकों और खेल जगत के लिए एक बड़ा झटका था।

फिर जगी ओलिंपिक की आग
एक लंबे विराम के बाद, विनेश ने अपनी कड़वी यादों को भुलाया और अपने अंदर फिर खेलने का जज्बा पाया।
अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें मैट से, दबाव से और यहां तक कि अपने सपनों से भी दूर जाने की जरूरत थी।
इस “खामोशी” के दौरान ही उन्हें एहसास हुआ कि उनके भीतर की लड़ने की आग अभी बुझी नहीं है।
उन्होंने लिखा, “मुझे मैट से, प्रेशर से, उम्मीदों से, यहां तक कि अपने सपनों से भी दूर जाने की जरूरत थी… और कहीं उस सोच में, मुझे सच मिला, मुझे अब भी यह खेल पसंद है। मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूं।”

नए जोश और नई प्रेरणा के साथ वापसी
विनेश की इस वापसी में एक नया और खास पहलू यह है कि अब वह अकेली नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि उनका बेटा अब उनकी टीम और सबसे बड़ी प्रेरणा है, जो LA28 ओलिंपिक के सफर में उनका साथ देगा।
उन्होंने लिखा, “इस बार मैं अकेली नहीं चल रही हूं, मेरा बेटा… LA ओलिंपिक के इस रास्ते पर मेरे छोटे चीयरलीडर के साथ शामिल हो रहा है।”

शादी के सात साल बाद मां बनी थीं विनेश
विनेश फोगाट की शादी करीब सात साल पहले सोमवीर राठी से हुई थी।
संन्यास के बाद विनेश ने 2024 में जुलाना विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतीं।
इसी साल वे जुलाई माह में मां बनी थी। उन्होंने बेटे को जन्म दिया।

तीसरे ओलिंपिक की तलाश
विनेश फोगाट ने अब तक तीन ओलिंपिक (रियो 2016, टोक्यो 2020, पेरिस 2024) में भाग लिया है, लेकिन अभी तक कोई पदक हासिल नहीं कर पाई हैं।
रियो में चोट और टोक्यो में क्वार्टरफाइनल में हार ने उन्हें निराश किया था।
पेरिस में वह सबसे करीब थीं, लेकिन वजन नियम ने रास्ता रोक दिया।
अब 2028 का लॉस एंजिलिस ओलिंपिक उनके दृढ़ संकल्प और अनुभव के साथ पदक जीतने का सुनहरा मौका होगा।
विनेश फोगाट की यह वापसी न सिर्फ भारतीय कुश्ती के लिए, बल्कि पूरे खेल जगत के लिए एक प्रेरणादायक संदेश है।


