Virat Kohli ICC Ranking: भारतीय क्रिकेट के ‘किंग’ विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज क्यों कहा जाता है।
आईसीसी (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली ने लंबी छलांग लगाते हुए नंबर-1 बल्लेबाज का ताज अपने नाम कर लिया है।
लगभग 5 साल के लंबे अंतराल के बाद कोहली इस मुकाम पर वापस लौटे हैं।
नंबर-1 की कुर्सी पर विराट का कब्जा
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपनी धाक फिर से जमा ली है।
अप्रैल 2021 के बाद यह पहला मौका है जब कोहली आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं।
उनके अब कुल 785 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं।
BCCI POSTER FOR THE NO.1 RANKED BATTER. 🇮🇳 pic.twitter.com/5A6n0nHkWM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 14, 2026
कोहली के करियर में यह 11वीं बार है जब उन्होंने नंबर-1 का पायदान हासिल किया है।
पिछली रैंकिंग में वे दूसरे स्थान पर थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया प्रदर्शन ने उन्हें टॉप पर पहुंचा दिया।
रोहित शर्मा को हुआ नुकसान
दूसरी ओर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, जो पिछले कुछ समय से शीर्ष पर काबिज थे, उन्हें रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न कर पाने के कारण रोहित अब दो स्थान फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
Now Batting ➡️ ODI No. 1 Batter 😎 pic.twitter.com/TmMDLoKVzy
— Mumbai Indians (@mipaltan) January 14, 2026
वहीं, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 784 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
दिलचस्प बात यह है कि कोहली और मिचेल के बीच केवल 1 अंक का अंतर है, जिससे आने वाले मैचों में यह जंग और रोचक होने वाली है।
फॉर्म का दिखा जलवा
37 साल की उम्र में भी कोहली की फिटनेस और फॉर्म युवाओं को मात दे रही है।
पिछली पांच वनडे पारियों पर नजर डालें तो कोहली ने दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी।
The GOAT of ODIs is now officially at No.1 Ranking. 🐐 pic.twitter.com/3FyXZAaKFK
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 14, 2026
फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे में 91 गेंदों पर 93 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर अपनी रैंकिंग सुधार ली।
इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया, जिसकी बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।
संगकारा को पछाड़ा, अब लक्ष्य सचिन
विराट कोहली ने इस मैच के दौरान एक और बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है।
अब विश्व क्रिकेट में उनसे आगे सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर हैं।
Former Indian Captain and Star Cricketer Virat Kohli reclaims ICC ODI No. 1 ranking for the first time in 5 years. pic.twitter.com/A5i0FStX2R
— ANI (@ANI) January 14, 2026
जिस लय में कोहली खेल रहे हैं, फैंस को उम्मीद है कि वे जल्द ही कई और बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करेंगे।


