Homeस्पोर्ट्स"आपका दर्द अब हमारी कहानी का हिस्सा है": बेंगलुरु भगदड़ पर विराट...

“आपका दर्द अब हमारी कहानी का हिस्सा है”: बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली का इमोशनल पोस्ट

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Virat Kohli Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली आईपीएल जीत के बाद बेंगलुरु भगदड़ पर टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने करीब 3 महीने बाद चुप्पी तोड़ी है।

उन्होंने इस घटना को अपनी फ्रेंचाइजी के इतिहास का सबसे दुखद दिन बताया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

RCB ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विराट कोहली का ये इमोशनल स्टेटमेंट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।

विराट कोहली का भावुक बयान

“जिंदगी में कभी-कभी ऐसे पल आते हैं जिनके लिए आप बिल्कुल तैयार नहीं होते। 4 जून भी ऐसा ही दिन था। हमारी फ्रेंचाइजी के लिए जो दिन सबसे खुशहाल होना चाहिए था, वो एक दुखद घटना में बदल गया।”

Virat Kohli, Virat Kohli post, Virat Kohli sad, Bengaluru Stampede, RCB Victory Parade, IPL 2025, Virat Kohli Bengaluru Stampede, RCB Victory Parade Tragedy, Chinnaswamy Stadium accident, Virat Kohli statement, RCB wins IPL, Bengaluru stampede investigation
Virat Kohli On Bengaluru Stampede

“मैं उन सभी परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनों को खोया और उन फैंस के लिए जो घायल हुए। आपका दर्द अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे और पहले से ज्यादा संवेदनशील और जिम्मेदार रहेंगे।”

क्या हुआ था 4 जून को?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का खिताब जीतने के बाद 4 जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था।

टीम ने सोशल मीडिया पर फैंस को इस जश्न में शामिल होने का न्योता दिया था, जिसके बाद लगभग ढाई से तीन लाख प्रशंसक वहां जुट गए।

हालांकि, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए।

Bangalore stampede, RCB victory parade, Virat Kohli, Karnataka government report, Chinnaswamy stadium, IPL 2025
Bangalore stampede
Bangalore stampede, RCB victory parade, Virat Kohli, Karnataka government report, Chinnaswamy stadium, IPL 2025
Bangalore stampede

कौन थे पीड़ित?

इस भगदड़ में जान गंवाने वाले सभी 11 लोग 35 वर्ष से कम उम्र के थे, जो अपने दोस्तों के साथ जश्न मनाने आए थे।

सबसे कम उम्र की पीड़िता 13 वर्षीय दिव्यांशी थी।

मृतकों में तीन किशोर (टीनएजर) और 20 से 30 वर्ष की आयु के 6 युवक शामिल थे। इस घटना ने शहर को सदमे में डाल दिया।

जांच रिपोर्ट और जिम्मेदारी

17 जुलाई को कर्नाटक सरकार की जांच रिपोर्ट में RCB प्रबंधन को इस घटना का मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया गया।

रिपोर्ट में कहा गया कि RCB ने इस बड़े आयोजन के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए और परेड के लिए उचित अनुमति भी नहीं ली थी।

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी माना गया कि अगर आयोजन अचानक रद्द किया जाता तो हिंसा भड़क सकती थी।

इस घटना की न्यायिक जांच अभी भी जारी है।

RCB Victory Parade Stampede
RCB Victory Parade Stampede

त्रासदी के बाद के कदम

इस घटना का असर अब तक देखा जा सकता है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में घटना के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित नहीं हुआ है।

आगामी महिला वनडे विश्व कप 2025 के मैच, जो originally बेंगलुरु में खेले जाने थे, अब नवी मुंबई के डॉ. डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में शिफ्ट कर दिए गए हैं।

Bangalore stampede, RCB victory parade, Virat Kohli, Karnataka government report, Chinnaswamy stadium, IPL 2025
Bangalore stampede, government report

मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये देगी RCB 

दूसरी ओर, RCB ने मृतकों के परिवारों को मदद का हाथ बढ़ाया है।

फ्रेंचाइजी ने हर मृतक के परिवार को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

साथ ही, उन फैंस की याद में एक मेमोरियल बनाने का भी फैसला किया गया है, जहां उनके नाम और उनसे जुड़ी यादों को संजोकर रखा जाएगा।

बेंगलुरु की यह घटना एक बड़ी सीख के तौर पर सामने आई है कि किसी भी बड़े आयोजन की योजना सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को सबसे ऊपर रखकर बनाई जानी चाहिए।

विराट कोहली और RCB का यह बयान इस दुखद घटना में एक संवेदनशील कदम है, जो पीड़ित परिवारों के दर्द को समझता है और भविष्य में और सतर्कता बरतने का वादा करता है।

- Advertisement -spot_img