Virat Kohli IPL Retirement: विराट कोहली के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब उनके आईपीएल से भी रिटायर होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ अपने एक बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट को रीन्यू करने से इनकार कर दिया है।
इस कदम को उनके आईपीएल करियर के अंत की शुरुआत के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
RCB के साथ कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू से इनकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली को आईपीएल 2026 सीजन से पहले RCB के साथ अपने एक बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने के लिए साइन करने थे।
यह कॉन्ट्रैक्ट सीधे तौर पर टीम के ब्रांड मैनेजमेंट और प्रचार-प्रसार से जुड़ा हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने न केवल इस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से मना कर दिया, बल्कि उन्होंने फ्रेंचाइजी से यह अनुरोध भी किया है कि वे भविष्य की योजनाएं बनाते समय उनके चेहरे और इमेज का इस्तेमाल न करें।
IPL 2026: Virat Kohli reportedly skips RCB contract renewal.
After finally lifting the IPL trophy in 2025, the RCB legend has chosen not to extend a key commercial deal linked to the franchise — sparking fresh exit rumours.
No official word yet from Kohli or RCB.#IPL2026 pic.twitter.com/Al6dR63cLn
— Haryuksh Sharma 1 (@Harryhs06) October 11, 2025
यह कदम इशारा कर रहा है कि कोहली भविष्य में RCB और आईपीएल से अपने संबंधों को सीमित करना चाहते हैं।
हालांकि, इस मामले पर अभी तक न तो विराट कोहली की ओर से और न ही RCB प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है।
सारी बातें रिपोर्ट्स और सूत्रों पर आधारित हैं।
क्यों लग रही हैं आईपीएल संन्यास की अटकलें?
विराट कोहली का RCB और आईपीएल के साथ जुड़ाव बेहद भावनात्मक और लंबा रहा है।
वह 2008 में लीग की शुरुआत से ही इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं और उन्होंने लंबे समय तक टीम की कप्तानी भी की।
ऐसे में, उनका अचानक से ब्रांड संबंधी समझौते से दूरी बनाना हैरान करने वाला है।
इसके पीछे कई कारण माने जा रहे हैं:
- अंतरराष्ट्रीय करियर पर फोकस: कोहली ने हाल ही में टेस्ट और T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि वह अपना पूरा ध्यान अब वनडे क्रिकेट और 2027 विश्व कप पर लगाना चाहते हैं। आईपीएल एक लंबा और थकाऊ टूर्नामेंट है, जिसमें बहुत यात्रा और दबाव होता है।
- पारिवारिक समय: एक cricketer के तौर पर लंबा करियर जीने के बाद कोहली अब अपने परिवार, पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वमिका और अकाय के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते होंगे।
- टीम की नई दिशा: RCB ने हाल ही में रजत पाटीदार की कप्तानी में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता है। कोहली का यह कदम टीम प्रबंधन को यह संकेत दे सकता है कि अब वे भविष्य की योजनाएं उनके बिना बनाएं और नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द टीम को आगे बढ़ाएं।

कप्तानी के ऑफर को भी कहा था ‘ना’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले, जब RCB को नया कप्तान चुनना था, तो विराट कोहली को फिर से टीम की कप्तानी का ऑफर दिया गया था।
लेकिन कोहली ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए रजत पाटीदार का नाम आगे बढ़ाया और उन्हें अपना समर्थन दिया।
नतीजन, पाटीदार की कप्तानी में RCB ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया और कोहली का ट्रॉफी का लंबा इंतजार खत्म हुआ।
इससे साफ पता चलता है कि कोहली धीरे-धीरे टीम की मुख्य भूमिकाओं से पीछे हट रहे हैं और नेतृत्व की बागडोर नई पीढ़ी को सौंपना चाहते हैं।

क्या धोनी की तरह नहीं खेलेंगे लंबा आईपीएल?
एक बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या विराट कोहली, एमएस धोनी की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी आईपीएल में लंबे समय तक खेलते रहेंगे?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा होने की संभावना कम है। कोहली के लिए आईपीएल महज एक लीग से कहीं ज्यादा भावनात्मक जुड़ाव है।
वह हमेशा कहते रहे हैं कि वह या तो RCB के साथ खेलेंगे या फिर आईपीएल से संन्यास ले लेंगे।
किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने का आप्शन शायद ही उनके दिमाग में हो।

ऐसे में, जिस दिन वह वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे, उसी दिन वह आईपीएल से भी विदाई ले सकते हैं।
धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखा, लेकिन कोहली के मामले में ऐसा नहीं दिख रहा।
अगले सीजन में ही होगा खुलासा
अगला आईपीएल सीजन मार्च 2026 में शुरू होगा।
इससे पहले, नवंबर 2025 के मध्य तक सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों को रिटेन या रिलीज करने की घोषणा करनी होगी।
दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में एक मिनी-ऑक्शन भी हो सकता है।
अगर कोहली को RCB की रिटेन लिस्ट में नहीं रखा जाता है या फिर वह खुद आगे नहीं आते हैं, तो यह उनके आईपीएल संन्यास की पुष्टि जैसा होगा।
Trending right now! #ViratKohli pic.twitter.com/Umb63WsUQt
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) October 11, 2025
फिलहाल, प्रशंसकों की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज पर टिकी हैं, जहां विराट कोहली एक बार फिर भारतीय जर्सी में अपना जलवा दिखाएंगे।


