Homeन्यूजइंदौर वनडे से पहले महाकाल के दर्शन करने पहुंचे कोहली और कुलदीप,...

इंदौर वनडे से पहले महाकाल के दर्शन करने पहुंचे कोहली और कुलदीप, जीत का आशीर्वाद मांगा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 14 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Virat Kohli Mahakal Temple Ujjain: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है।

सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है।

लेकिन इस कड़े मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे आध्यात्मिक शांति और जीत का आशीर्वाद लेने बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे।

भस्म आरती में लीन हुए ‘किंग कोहली’

शनिवार तड़के करीब 4:00 बजे भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और स्पिन जादूगर कुलदीप यादव उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे।

दोनों खिलाड़ी महाकाल की ‘भस्म आरती’ में शामिल हुए।

माथे पर त्रिपुंड (तिलक) लगाए विराट कोहली नंदी हॉल में भक्ति भाव से सराबोर नजर आए।

लगभग दो घंटे तक चली इस आरती के दौरान विराट और कुलदीप भगवान महाकाल की भक्ति में लीन रहे और मंत्रोच्चार के बीच जाप करते देखे गए।

नंदी महाराज के कान में मांगी मन्नत

भस्म आरती संपन्न होने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने गर्भगृह की देहरी से भगवान महाकाल के दर्शन किए और जलाभिषेक किया।

इसके बाद उन्होंने नंदी महाराज की पूजा-अर्चना की।

परंपरा के अनुसार, विराट और कुलदीप ने नंदी जी के कान में अपनी मनोकामनाएं साझा कीं।

मंदिर समिति की ओर से दोनों स्टार खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया।

कुलदीप यादव का पुराना रिश्ता

दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए कुलदीप यादव ने अपनी खुशी जाहिर की।

उन्होंने बताया कि वे पिछले 9 वर्षों से बाबा महाकाल के दरबार में आ रहे हैं।

कुलदीप ने कहा, “यहां आकर जो मानसिक शांति मिलती है, वह अद्भुत है। यह मेरी तीसरी या चौथी भस्म आरती थी। हमने न केवल कल के मैच के लिए, बल्कि आगामी वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन के लिए भी प्रार्थना की है। भगवान की कृपा रही तो हम जरूर सफल होंगे।”

कोच गंभीर और केएल राहुल की भी हाजिरी

सिर्फ विराट और कुलदीप ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के अन्य सदस्य भी आस्था के इस सफर पर निकले।

शुक्रवार को मुख्य कोच गौतम गंभीर आगर मालवा स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने हवन-अनुष्ठान में भाग लिया।

वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने भी उज्जैन पहुंचकर महाकाल के दर्शन किए थे।

इंदौर में जीत की तैयारी

भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और इंदौर का होल्कर स्टेडियम हमेशा से टीम इंडिया के लिए भाग्यशाली रहा है।

खिलाड़ियों की यह मंदिर यात्रा दिखाती है कि वे मैदान पर पसीना बहाने के साथ-साथ आध्यात्मिक ऊर्जा को भी उतना ही महत्व देते हैं।

अब प्रशंसकों को उम्मीद है कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद मैदान पर रनों और विकेटों की बरसात के रूप में जरूर दिखेगा।

- Advertisement -spot_img