HomeTrending Newsविराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, लिखा भावुक पोस्ट- 'मैने...

विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, लिखा भावुक पोस्ट- ‘मैने इस खेल को अपना सब कुछ दिया’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Virat Kohli Retirement: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी।

यह फैसला उन्होंने रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के महज तीन दिन बाद किया है, जिससे भारतीय क्रिकेट प्रेमी सदमे में हैं।

इंस्टाग्राम पर कोहली का इमोशन पोस्ट?

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा:

“टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी।

ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा।

इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दी और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।

सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है।

परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं।

जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है।

मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है।

मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया।

मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।”

अपने पोस्ट के अंत में उन्होंने “269” (उनकी टेस्ट जर्सी का नंबर) लिखा और “साइनिंग ऑफ” कहकर अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट कोहली का टेस्ट करियर: एक नजर में

विराट कोहली ने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

उनका आखिरी टेस्ट मैच 2024 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था।

टेस्ट करियर के मुख्य आंकड़े:

– कुल मैच: 123
– पारियां: 210
– रन: 9,230
– औसत: 46.85
– शतक: 30
– अर्धशतक: 31
– चौके: 1,027
– छक्के: 30

उन्होंने 2014 से 2022 तक *टेस्ट टीम की कप्तानी की और भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई,

जिसमें ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतना शामिल है।

अब कोहली सिर्फ वनडे खेलेंगे

विराट कोहली ने 2022 T20 विश्व कप के बाद T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे। उनका वनडे रिकॉर्ड भी शानदार है:

– मैच: 302
– रन: 14,181
– औसत: 57.88
– शतक: 51 (सर्वाधिक)
– अर्धशतक: 74

कोहली के संन्यास के पीछे कारण

1. हालिया खराब प्रदर्शन: पिछली दो टेस्ट सीरीज (न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
2. टीम में युवाओं को मौका: BCCI चाहती थी कि नए खिलाड़ियों को अवसर मिले।
3. व्यक्तिगत फैसला: कोहली ने अपने पोस्ट में साफ किया कि यह उनका निजी निर्णय है।

भारतीय क्रिकेट पर क्या होगा प्रभाव?

– टीम इंडिया को दो बड़े खिलाड़ियों (रोहित और कोहली) का एक साथ नुकसान।
– इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज चुनौतीपूर्ण होगी।
– शुभमन गिल, यशस्वी जैसल और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं पर दबाव बढ़ेगा।

फैंस हुए भावुक, ट्रेंड हुआ #ThankYouVirat

विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद उनके फैंस भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट खिलाड़ी के लिए पोस्ट करने लगे।

इस वक्त सोशल मीडिया पर #ThankYouVirat, #ViratKohli, #ENDOFANERA, #123Tests, #किंगकोहली, #Whites, #30Hundreds और #GOAT जैसे ट्रेंड चल रहे है।

क्रिकेट प्रेमी विराट कोहली के योगदान को सलाम कर रहे हैं।

virat kohli, virat kohli retirement, kohli retirement, virat kohli test, 269 virat kohli, virat kohli centuries, virat kohli Instagram,
virat kohli retirement

एक युग का अंत

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भारतीय क्रिकेट के एक युग का अंत है।

उन्होंने 14 साल तक टेस्ट टीम को अपने बल्ले और कप्तानी से संवारा।

अब वह वनडे पर फोकस करेंगे, जहां वह 2027 विश्व कप तक खेल सकते हैं।

- Advertisement -spot_img