Yograj Singh on MS Dhoni: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।
इस बार उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधा है और उन्हें बेटे का दुश्मन बताया है।
धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा (I will never forgive Dhoni)
योगराज सिंह ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान कहा- ‘मैं एमएस धोनी को जिंदगी में कभी माफ नहीं करूंगा। उन्हें आईने में अपना चेहरा देखना चाहिए।
वे बहुत बड़े क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्होंने मेरे बेटे के खिलाफ जो किया है, वह सब सामने आ रहा है। उन्हें जीवन में कभी माफ नहीं किया जा सकता।
मैंने जीवन में कभी दो चीजें नहीं की हैं, पहला जिसने मेरे लिए गलत किया है, मैंने उसे कभी माफ नहीं किया है और दूसरा, मैंने अपने जीवन में कभी भी उन्हें गले नहीं लगाया है, चाहे वे मेरे परिवार के सदस्य हों या मेरे बच्चे।’
Yograj Singh’s latest explosive interview on MS Dhoni.
😨
Also, demands Bharat Ratna for his son Yuvraj Singh for his outstanding and selfless contribution to Cricket. pic.twitter.com/JDoJrLMeIW— Abhishek (@vicharabhio) August 31, 2024
मेरे बेटे की जिंदगी खराब कर दी (Dhoni ruined my son’s life)
योगराज सिंह ने आगे कहा- उस आदमी (एमएस धोनी) ने मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी, जो 4-5 साल और खेल सकता था।
मैं चुनौती देता हूं कि युवराज सिंह जैसा बेटा पैदा करें। यहां तक गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने भी कहा है कि युवराज सिंह जैसा कोई दूसरा नहीं होगा।
युवराज ने कैंसर होने के बावजूद देश के लिए खेला और वर्ल्ड कप जीता। इसके लिए उन्हें भारत रत्न का सम्मान मिलना चाहिए।
View this post on Instagram
पहले भी कई बार धोनी पर भड़क चुके है योगराज
ऐसा पहली बार नहीं है जब योगराज सिंह ने धोनी पर निशाना साधा है।
इस साल की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि धोनी के बुरे कामों के कारण चेन्नई सुपर किंग्स IPL-2024 हार गई।
योगराज ने कहा था- ‘CSK आईपीएल 2024 हार गई। वे क्यों हार गए? जो बोओगे, वैसा ही काटोगे।
युवराज सिंह ICC के एम्बेसडर हैं, उन्हें सलाम! घमंडी धोनी, वह कहां हैं? उसने युवराज से हाथ तक नहीं मिलाया और यही कारण है कि CSK इस साल विफल रही।’
The Unseen Pic Of MS Dhoni and Yuvraj Singh 😍🔥 pic.twitter.com/85mtNo7d7K
— Yash MSdian ™️ 🦁 (@itzyash07) August 19, 2022
कपिल देव पर भी भड़के- योगराज (Yograj Singh also got angry at Kapil Dev)
इस इंटरव्यू में योगराज सिंह 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव पर भी भड़के बोले।
उन्होंने दावा किया कि कपिल देव के साथ उनके रिश्ते तब से तनावपूर्ण हैं, जब उन्हें 1981 में भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था।
योगराज का मानना है कि कपिल ने उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखते हुए टीम से बाहर कर दिया था।
View this post on Instagram
“युवराज के पास 13 ट्रॉफी है और तेरे पास एक ही है वर्ल्ड कप”
आगे योगराज सिंह ने कहा, ‘मैं जिंदगी में लोगों को दिखाना चाहता हूं कि योगराज चीज क्या है, जिसको तुमने नीचे गिराया है।
आज सारी दुनिया मेरे पैरों के नीचे हैं, सलाम करती है और वो लोग जिन्होंने बहुत बुरा किया था…किसी को कैंसर है, किसी का घर टूट गया और किसी के घर में बेटा ही नहीं है।
आप समझ रहे हो मैं किसकी बात कर रहा हूं…वो है आपके ग्रेटेस्ट कैप्टन ऑफ ऑल टाइम मिस्टर कपिल देव, उसको मैंने कहा था कि वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया थूकेगी तुझ पर।
आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी है और तेरे पास एक ही है वर्ल्ड कप।”
2015 में भी दिया था विवादित बयान
जब युवराज सिंह को वर्ल्ड कप-2015 के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी तब भी योगराज ने धोनी पर काफी विवादित बयान दिया था।
योगराज ने कहा था, ‘मैं उसे (धोनी) थप्पड़ मारता। जिस तरह से रामायण में रावण का घमंड टूटा था, उसी तरह से धोनी का भी घमंड चूर-चूर होगा।
एक समय आएगा जब धोनी भीख मांगेगा और उसे किसी से भी मदद नहीं मिलेगी।’
View this post on Instagram
विराट के लिए कहा- धोखा दिया (Yograj Singh was also angry at Virat Kohli)
योगराज सिंह ने एक बार टीम इंडिया के मौजूदा कैप्टन विराट कोहली को लेकर भी विवादित बयान दिया था।
उन्होंने एक निजी टीवी चैनल से कहा था, ‘मैं कहूंगा कि धोनी और कोहली के अलावा सिलेक्टर्स ने भी युवराज के साथ धोखा किया।
भारतीय सिलेक्टर मीटिंग में जाते थे और कहते थे कि युवराज को ड्रॉप करो। बहुत दुख होता है जब कोई पीठ पर छुरा घोंपता है।’
भारत के लिए खेल चुके हैं क्रिकेट
66 साल के योगराज सिंह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने एक टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले।
चोट लगने के कारण उन्हें क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा था।
फिल्मों में भी किया काम हाथ
क्रिकेट छोड़ने के बाद योगराज सिंह ने पंजाबी फिल्मों में काम किया, वह अब तक कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
वो ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘सिंह इज ब्लिंग’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।