Ahmedabad Plane Crash Survivor: 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान भयानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान में सवार 242 लोगों (यात्रियों और क्रू मेंबर्स) में से केवल 1 ही यात्री जीवित बच पाया। जो चमत्कार से काम नहीं हैं।
हादसे का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें जीवित बचे हुए यात्री विश्वास खुद चलकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह हादसा अहमदाबाद के एक आवासीय इलाके में हुआ, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
जीवित बचे यात्री ने बताई दर्दनाक कहानी
40 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश, जो इस हादसे में जीवित बचे हैं, ने अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया,
“उड़ान भरने के सिर्फ 30 सेकंड बाद ही एक जोरदार धमाका हुआ और विमान नीचे गिर गया। जब मैं होश में आया, तो मेरे चारों तरफ सिर्फ लाशें और विमान के टुकड़े थे। मैं डरकर भागा, तभी किसी ने मुझे पकड़कर एम्बुलेंस में डाल दिया।”
ब्रिटिश नागरिक है विश्वास, 20 साल से लंदन में
विश्वास एक ब्रिटिश नागरिक हैं और पिछले 20 साल से लंदन में रह रहे थे। वे अपने भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ ब्रिटेन लौट रहे थे।
इस हादसे में उनके भाई की भी मौत हो गई।
अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बचा अकेला यात्री#Ahmedabad #Planecrash #AhmedabadPlaneCrash #Gujarat #AhmedabadAirport #rp612fic #VijayRupani
Praying | Vijay Rupani | Ahmedabad | Gujarat | एयर इंडिया | pic.twitter.com/GgiIOeg65i— Chautha Khambha (@chauthakhamba) June 12, 2025
ब्रिटेन के राजा ने जताया दुख
इस घटना से ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिलाभी स्तब्ध हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Ahmedabad plane crash: जहां क्रैश हुआ विमान वहां पहुंचे PM मोदी, मृतकों और घायलों के परिजनों से मिले#PMModi #planecrashahmedabad #Ahmedabad #Planecrash #AhmedabadPlaneCrash #Gujarat #rp612fic
Praying | Vijay Rupani | Ahmedabad | pic.twitter.com/LRXz6hRuEz— Chautha Khambha (@chauthakhamba) June 13, 2025
टाटा ग्रुप ने मृतकों के परिवार को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया
इस भयानक हादसे के बाद टाटा ग्रुप, जो एयर इंडिया का मालिक है, ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।
मुख्य घोषणाएं:
- हर मृतक के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
- घायलों का पूरा इलाज खर्च टाटा समूह उठाएगा
- बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल निर्माण में भी मदद की जाएगी।
टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा, “हम इस दुखद घटना से दुखी हैं और प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं।”
हादसे की जांच शुरू, शवों की पहचान में दिक्कत
- – विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
- – बोइंग (विमान निर्माता कंपनी) ने भी अपनी टीम भेजी है।
- -गुजरात सरकार ने शवों की पहचान के लिए मृतकों के परिवार वालों से DNA टेस्ट की अपील की है, क्योंकि कई शव पूरी तरह जल चुके हैं।