HomeTrending News7 साल बाद दोबारा Breast Cancer का शिकार हुईं ताहिरा कश्यप, जानें...

7 साल बाद दोबारा Breast Cancer का शिकार हुईं ताहिरा कश्यप, जानें क्यों लौटता है कैंसर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Tahira Kashyap Breast Cancer: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और राइटर-डायरेक्टर ताहिरा कश्यप एक बार फिर से कैंसर का शिकार हो गई हैं।

इस बात की जानकारी ताहिरा ने खुद सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है।

ये पोस्ट वायरल होने के बाद फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी ताहिरा के ठीक होने की दुआ कर रही है और उन्हें हिम्मत दे रही है।

7 साल बाद लौटा ब्रेस्ट कैंसर

ताहिरा पहली बार ब्रेस्ट कैंसर का शिकार नहीं हुई है। इससे पहले साल 2018 में भी उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ था।

इसके बाद उन्होंने कीमो थेरेपी के जरिए अपना इलाज कराया था।

लंबे इलाज के बाद ताहिरा पूरी तरह ठीक हो गई थीं।

मगर 7 साल बाद ये गंभीर बीमारी फिर लौट आई है।

Tahira Kashyap, Breast Cancer,Tahira Kashyap Breast Cancer, Tahira Kashyap cancer return, who is Tahira Kashyap
Tahira Kashyap Breast Cancer

ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए बताया है कि सात साल बाद उनका ब्रेस्ट कैंसर फिर से उभर आया है।

“सात साल की परेशानी या नियमित जांच की शक्ति, यह आपका एक नजरिया है।

मैं दूसरे वाले के साथ जाना चाहती हूं और उन सभी को यह सलाह देती हूं जिन्हें नियमित मैमोग्राम कराने की जरूरत है। मेरे लिए दूसरा चरण है। मुझे यह अभी भी है।”

ताहिरा ने दिया पॉजिटिव मैसेज

इस कैप्शन में ताहिरा ने एक कहावत लिखी ‘जब जिंदगी आपको नींबू देती है, तो नींबू पानी बनाइए।’

इसका मतलब है कि जब भी जीवन में मुश्किलें आएं तो उनका भी लाभ उठाएं।

आगे ताहिरा ने नींबुओं की ही ओर इशारा करते हुए लिखा कि जब जिंदगी आप पर बहुत उदार हो जाती है और उन्हें फिर से आपके सामने फेंकती है, तो उन्हें शांति से अपने पसंदीदा काला खट्टा ड्रिंक में निचोड़ें और अच्छे व सकारात्मक इरादों के साथ इसे पीएं।

इस कैप्शन के जरिए ताहिरा एक पॉजिटिव मेसेज दे रही हैं कि चाहे कोई भी परेशानी आए उसका डटकर सामना करें।

ताहिरा ने आगे लिखा, ‘यह एक संयोग है कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है।

इस मौके पर हम अपनी क्षमता के हिसाब से खुद को स्वस्थ रखने के लिए जो कर सकते हैं, वो करें।

क्यों लौटता है कैंसर

एक्सपर्ट का कहना है कि कैंसर का वापिस आना कई चीजों पर निर्भर करता है।

कैंसर का स्टेज कौन सा था, टाइप कौन सा था, क्या इलाज पूरी तरह से हुआ था या नहीं और कहीं कोई दवाई बीच में तो नहीं छोड़ दी गई थी।

कई बार यह जेनेटिक कारणों से या अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण भी वापिस आ सकता है।

कई बार इलाज के दौरान, कैंसर के कुछ सेल्स, शरीर के किसी और हिस्से में चले जाते हैं, जो उस समय स्कैन में पकड़ में नहीं आ पाते हैं।

लेकिन, बाद में यह समय के साथ कैंसर को दोबारा जन्म देते हैं।

cancer vaccine, cancer vaccine russia, mRNA vaccine, russia cancer vaccine,
cancer vaccine russia

कई बार कीमोथेरेपी के समय कुछ सेल्स बच जाते हैं, जो पूरी तरह खत्म नहीं हो पाते हैं और ये सेल्स कैंसर को जन्म देते हैं।

कैंसर ठीक होने के बाद भी रेगुलर स्क्रीनिंग और डॉक्टर की दी गई दवाइयों का सेवन करना बहुत जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें-

रूस ने बनाई पहली कैंसर वैक्सीन, 2025 से नागरिकों को मुफ्त में लगाएंगे टीका

- Advertisement -spot_img