Bibek Pangeni Crzana Subedi: अक्सर फिल्मों में ऐसी प्रेम कहानियां दिखाई जाती हैं जिन पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है।
खासकर आज के जमाने में जहां ब्रेकअप, तलाक, चीटिंग और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर जैसी चीजें आम हैं।
छोटी-छोटी बातों पर कपल एक-दूसरे से रूठ जाते हैं और कई बार तो एक-दूसरे की जान भी ले लेते हैं।
हर दिन ऐसी खबरें सामने आती हैं। हाल ही में हुआ अतुल सुभाष सुसाइड केस भी ऐसा ही मामला था।
जब ऐसी खबरों के बीच कोई कहता है कि एक पत्नी ने स्टेज 4 ब्रैन कैंसर से लड़ रहे अपने पति का साथ दिया और उसके लिए अपने बाल तक काट डाले तो लोगों के लिए यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है।
लेकिन ये पूरी तरह सच है। ये कहानी है श्रीजना सुबेदी की जिन्होंने मरते दम तक अपने पति बिबेक पंगेनी का साथ नहीं छोड़ा और उनके आखिरी वक्त तक परछाई बनकर उनके साथ रहीं।
View this post on Instagram
आइए बताते हैं बिबेक पंगेनी और श्रीजना सुबेदी की दिल को छू लेने वाली सच्ची प्रेम कहानी…
कौन है बिबेक पंगेनी
36 साल के बिबेक पंगेनी नेपाली पीएचडी स्टूडेंट थे जो यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया में फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी के स्टूडेंट थे।
वे यूजीए नेपालीज स्टूडेंट एसोसिएशन में काफी एक्टिव थे और यूएस में नेपाली स्टूडेंट्स को काफी सपोर्ट करते थे।
6 साल के प्यार के बाद की थी शादी
श्रीजना ने कुछ वक्त पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि करीब 10 साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी।
बिबेक स्कूल में श्रीजना के सीनियर थे। 6 साल की लव स्टोरी के बाद दोनों ने शादी की और फिर अमेरिका आकर नई जिंदगी की शुरुआत की।
दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश थे। इसका सबूत हैं दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की वो तस्वीरें जो उनकी प्यार भरी और खुशहाल जिंदगी की गवाह थी।
लेकिन, न जाने दोनों के प्यार को किसकी नजर लग गई और फिल्मों की तरह इनकी लव स्टोरी में भी एक बड़ा मोड़ आ गया।
View this post on Instagram
बिबेक को हुआ स्टेज 4 ब्रैन कैंसर
श्रीजना ने बताया कि अमेरिका में रहते हुए एक दिन बिबेक के सिर में तेज दर्द हुआ, जो रुकने का नाम नहीं ले रहा था। कुछ दिनों बाद बिबेक ने सही से चलना बंद कर दिया।
चेकअप के लिए जाते समय बिबेक ने कहा था ‘कुछ नहीं होगा मुझे’, लेकिन MRI कराने के बाद पता चला कि उन्हें चौथी स्टेज का ब्रेन कैंसर था।
डॉक्टरों ने तो कह दिया था कि उनके पास सिर्फ 6 महीने का समय है।
View this post on Instagram
ढाल बनकर साथ खड़ी रही पत्नी
ये खबर सुनते ही बिबेक टूट गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर की जंग लड़ने के लिए तैयार हो गए।
इस जंग में पत्नी श्रीजना ने उनका पूरा साथ दिया और ढाल बनकर उनके साथ खड़ी रहीं।
इस दौरान बिबेक की कई मेजर सर्जरी भी हुईं।
दोनों ने अपनी ये जर्नी सोशल मीडिया पर भी शेयर की ताकि दूसरों को भी प्रेरणा मिल सके।
पति की खातिर काटे बाल
कीमोथैरेपी के दौरान जब बिबेक के बाल झड़ने लगे तो पति का हौंसला बढ़ाने के लिए श्रीजना ने भी अपने बाल काट लिए।
श्रीजना हॉस्पिटल में बिबेक के साथ ही रहतीं और उनका पूरा ख्याल रखतीं।
वो उन्हें प्यार से खाना खिलातीं और उनकी हौंसलाअफजाई करतीं।
श्रीजना की जिंदगी पूरी तरह बिबेक के इर्द-गिर्द ही घूमने लगी, उन्हें खुद का भी होश नहीं था।
View this post on Instagram
लोगों ने किया सपोर्ट
दोनों के इस मुश्किल सफर को पूरी दुनिया देख रही थी और श्रीजना के साथ-साथ हर कोई बिबेक के ठीक होने की दुआ कर रहा था।
कैंसर के इलाज के दौरान श्रीजना लगातार सोशल मीडिया पर पॉजिटिव वीडियो और फोटोज शेयर करती रहीं।
ये दोनों लोगों के लिए एक मिसाल बन गए थे।
हर किसी के लिए यकीन कर पाना मुश्किल था कि आज के जमाने में भी ऐसा प्यार हो सकता है।
View this post on Instagram
जिंदगी की जंग हारे बिबेक
19 दिसंबर को बिबेक कैंसर की जंग हार गए और अपनी श्रीजना को अकेला छोड़ इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
श्रीजना पर क्या बीत रही होगी, वो किस दर्द से गुजर रहीं होंगी। इसका अंदाजा शायद हम नहीं लगा सकते।
मगर दोनों ने खासकर श्रीजना ने प्यार की जो मिसाल पेश की है, उसे दुनिया शायद ही कभी भूल पाए।