Delhi Police’s X Account Hacked: देश में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और अब तो पुलिस भी इससे बच नहीं पाई है।
तभी तो मंगलवार रात को हैकर्स ने देश की राजधानी यानी दिल्ली पुलिस के ट्विटर अकाउंट को भी हैक कर लिया।
इतना ही हैकर्स ने तो अकाउंट की DP ही बदल दी और बायो में लिखा- यहां अपराध की शिकायत ना करें
इस खबर के सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और तुरंत कार्रवाई की गई।
उन्होंने कार्रवाई करते हुए इसे रिस्टोर कर लिया है. हालांकि, कुछ देर के लिए असमंजस की स्थिति जरूर हो गई.
मैजिक एडम नाम के हैकर्स ग्रुप ने किया अकाउंट हैक
‘MagIC Edem’ नाम के हैकर्स ग्रुप ने दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल एक्स हैंडल की हैकिंग की जिम्मेदारी ली है।
हैकर ने कवर फोटो को चेंज कर इसकी जगह मैजिक इडन (Magic Edem) का फोटो लगा दिया हालांकि, एक्स अकाउंट के यूजर नेम में कोई बदलाव नहीं किया और कुछ ऐसे पोस्ट डाले, जिससे लोगों में भ्रम फैल गया।
जैसे ही ये घटनाक्रम हुआ तो लोगों में इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई और तुरंत ही पुलिस टीम को भी आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट के हैकिंग का पता चला।
जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने अकाउंट को रिस्टोर कर मामले की जांच की कर रही है।
दिल्ली पुलिस की साइबर टीम उस आईपी एड्रेस को ट्रैक करने में जुटी हैं जिस आईपी एड्रेस के जरिए दिल्ली पुलिस के X अकाउंट को हैक किया गया था।
दिल्ली पुलिस के अनुसार हैकर्स की पहचान होते ही उन पर कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली पुलिस के X अकाउंट पर 1 मिलियन फॉलोवर्स
दिल्ली पुलिस के X अकाउंट पर इस वक्त 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
दिल्ली पुलिस का X अकाउंट काफी एक्टिव भी रहता है।
X अकाउंट के जरिए दिल्ली पुलिस दिल्ली में हो रही सभी घटनाओं की अपडेट यूजर्स को प्रोवाइड करती है।