47th US President Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के बाद परिणाम अंतिम चरण में हैं।
नतीजों की बात की जाए तो डोनाल्ड ट्रंप का फिर से यूएस का राष्ट्रपति बनना लगभग तय है।
वहीं, इससे पहले थाईलैंड के बेबी हिप्पो मू डेंग ने पहले ही दुनिया के सबसे पावरफुल राष्ट्रपति के नाम की भविष्यवाणी कर दी थी।
बेबी हिप्पो ने कर दी थी भविष्यवाणी –
बेबी हिप्पो ने डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिट पार्टी की कमला हैरिस के मुकाबले विजेता चुना।
बेबी हिप्पो ने ट्रंप के नाम वाला तरबूज खाकर ये इशारा किया था।
बेबी हिप्पो का ट्रंप नाम वाला तरबूज खाता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
47th US President Donald Trump: 45 राज्यों के आए नतीजे –
अब बात की जाए यूएस में हुए राष्ट्रपति चुनाव की तो अमेरिका के 50 राज्यों में से 45 के नतीजे सामने आ चुके हैं।
इनमें 27 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और 18 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को जीत मिली है।
वहीं एक राज्य मेन में दोनों पार्टियों को एक-एक सीट मिली है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अभी तक हुए काउंटिंग में कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ है।
47th US President Donald Trump: स्विंग स्टेट्स में ट्रंप का दबदबा –
डेमोक्रेट्स के खास रहे ब्लू स्टेट ने कमला हैरिस पर भरोसा जताया।
जबकि रिपब्लिकन पार्टी के खास माने जाने वाले रेड स्टेट में ट्रंप को जीत मिली है।
अमेरिका में कुल 7 राज्य ऐसे हैं जिन्हें स्विंग स्टेट्स या बैटल ग्राउंड राज्य का दर्जा दिया गया है।
दरअसल, अमेरिका के ज्यादातर राज्यों में या तो रिपब्लिकन या फिर डेमोक्रेटिक पार्टी का दबदबा है।
लेकिन, 7 राज्य ऐसे हैं जहां के वोटर हर चुनाव में अपना रुख बदलते दिखाई देते हैं।
इन सात राज्यों में कौन आगे और कौन पीछे चल रहा है, आइए एक नजर डाल लेते हैं…
47th US President Donald Trump: इन बैटल ग्राउंड में कौन आगे –
- एरिज़ोना- यहां कुल 11 इलेक्टोरल वोट हैं। इस राज्य से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं।
- विस्कॉन्सिन- यहां इलेक्टोरल वोट की संख्या 10 है। इस राज्य में भी डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं।
- पेंसिल्वेनिया- इस राज्य में इलेक्टोरल वोट की कुल संख्या 19 है और यहां से भी ट्रंप ही आगे चल रहे हैं।
- जॉर्जिया- यहां कुल 16 इलेक्टोरल वोट हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप यहां भी आगे चल रहे हैं।
- उत्तरी कैरोलिना- 16 इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य में भी ट्रंप आगे चल रहे हैं।
- मिशिगन- इस राज्य में कुल 15 इलेक्टोरल वोट हैं। अब तक की गिनती में डोनाल्ड ट्रंप आगे हैं।
- नेवादा- कुल 6 इलेक्टोरल वोट वाले इस राज्य से कोई रुझान नहीं सामने आए हैं।
47th US President Donald Trump: ट्रंप बनेंगे बिग बॉस –
इन आंकड़ों को देखकर समझ आता है कि 7 बैटल ग्राउंड राज्यों में से 6 पर ट्रंप आगे चल रहे हैं।
यदि ये रूझान परिणाम में बदलते हैं तो ट्रंप 33 राज्यों में जीत दर्ज करेंगे।
यदि यही ट्रेंड रहता है तो ट्रंप ही दुनिया के सबसे पावरफुल देश के बिग बॉस होंगे।
हालांकि जब तक 7 स्विंग स्टेट का नतीजे नहीं आते तब तक कोई पार्टी जीत का दावा नहीं कर सकती।
यह भी पढ़ें – अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव, जानें किसकी है हवा और क्या है चुनावी मुद्दे ?