HomeTrending Newsमेले में भयानक हादसा: ये खबर पढ़ने के बाद, झूले में बैठने...

मेले में भयानक हादसा: ये खबर पढ़ने के बाद, झूले में बैठने से पहले 10 बार सोचेंगे आप

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Girls Hair Stuck In Jhoola: इस समय हर जगह मेलों की धूम मची हुई है। ये जगह न सिर्फ घूमने के लिए बल्कि झूलों की वजह से भी काफी पसंद की जाती है।

बड़े हो या बच्चे, सभी मेले में झूला झूलना पसंद करते हैं। क्योंकि मेलों में अलग-अलग तरह के झूले होते हैं।

लेकिन आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं उसके बाद आप किसी भी झूले में बैठने से पहले कम से कम 2 बार सोचेंगे।

झूले फंसे लड़की के बाल, खोपड़ी से हुए अलग

हाल ही में उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में मेला घूमने गई एक लड़की के साथ ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर सभी की सांसे थम गईं।

दरअसल झूला झूलते समय लड़की के बाल झूले के ऊपर वाले लोहे की रॉड में फंस गए, जिसके बाद लड़की दर्द से चिल्लाने लगी।

मगर शोर शराबा होने की वजह से किसी को लड़की आवाज सुनाई नहीं दी।

थोड़ी ही देर में लड़की के पूरे बाल स्किन सहित खोपड़ी से उखड़ गए और झूले में फंस गए।

इसके बाद झूला चलाने वाले की नजर लड़की पर पड़ी और उसने झूला रोका।

UP News, Kannauj News, Girl stuck in jhoola, Girls hair stuck in jhoola, Skull separated,
Girls hair stuck in jhoola

खून बहने से बेहोश हुई लड़की

बालों के खोपड़ी से अलग होने की वजह से बाद लड़की का काफी खून बह गया था, जिससे वो बेहोश हो गई।

लड़की के घरवालों को जैसे ही इस बात का पता चला वो फौरन घटना स्थल पर पहुंचे और लड़की को मेडिकल कॉलेज ले गए।

लड़की की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर किया

मौके पर पहुंचे परिजन लड़की को मेडिकल कॉलेज ले गये, जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

किशोरी का लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

भाई ने कहा- नशे में चला रहा था झूला

लड़की के भाई ने बताया, कि झूला चलाने वाला युवक नशे में था। इसलिए शोर मचाने पर भी उसने झूला नहीं रोका।

अगर वो समय रहते झूला रोक देता तो इतनी बड़ी घटना न होती।

जब तक वह लोग मेला स्थल पर पहुंचे, तब तक झूला चलाने वाला युवक फरार हो गया।

UP News, Kannauj News, Girl stuck in jhoola, Girls hair stuck in jhoola, Skull separated,
Girls hair stuck in jhoola

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

जिसके बाद ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। लोग वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और झूला मालिक के खिलाफ कार्यवार्ई की मांग कर रहे हैं।

बेहद खौफनाक है ये वीडियो

ये वीडियो इतना खौफनाक है कि हम इसे आपको दिखा भी नहीं सकते।

वीडियो में लड़की खून से लथपथ होकर झूले से उतरती दिख रही। दो लोग उसे सहारा भी दे रहे हैं लेकिन बेहोशी की वजह से लड़की ढंग से चल भी नहीं पा रही है।

इस दौरान लड़की के बाल लोहे की रॉड पर फंसे हुए नजर आते हैं।

UP News, Kannauj News, Girl stuck in jhoola, Girls hair stuck in jhoola, Skull separated,
Girls hair stuck in jhoola

घरवालों ने दर्ज कराई FIR

घायल की मां रेखा देवी कठेरिया ने रविवार रात 11.45 बजे तालग्राम थाना पुलिस में इस घटना की शिकायत की।

जिसके बाद पुलिस ने छिबरामऊ के मोहल्ला गणेश चौधरी में रहने वाले झूला मालिक करन कश्यप के खिलाफ लापरवाही बरतने के मामले में केस दर्ज किया है।

छिबरामऊ के एसडीएम उमाकांत तिवारी ने बताया कि लापरवाही किस स्तर पर हुई, इसकी जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img