HomeTrending Newsऑफिस या जेल? यहां टास्क पूरा ना करने पर मिलती है तीखी...

ऑफिस या जेल? यहां टास्क पूरा ना करने पर मिलती है तीखी मिर्च खाने की सजा!

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Punishment For Eating Chillies: ऑफिस में काम करने वाले लोगों की कुछ शिकायते आम है जैसे कि बॉस अच्छा नहीं, काम बहुत ज्यादा है या छुट्टियां नहीं मिलती है।

लेकिन अगर आपको पता चले कि दुनिया में एक ऐसा भी ऑफिस है जहां टास्क पूरा न होने पर कर्मचारियों को तीखी मिर्च खानी पड़ती है तो आप क्या कहेंगे।

इतना ही नहीं इस ऑफिस में तो कर्मचारियों को बॉस के आने पर जमीन पर लेटकर स्वागत करना पड़ता है और नारे भी लगाने पड़ते है।

ये सब आपको मजाक लग रहा होगा लेकिन ये पूरी तरह सच है और ये अजीब ऑफिस चाइना में मौजूद है।

फर्श पर लेटकर करते हैं बॉस का स्वागत

चीन के गुआंगजौ में स्थित इस कंपनी ने कर्मचारियों को बॉस को “गुड मॉर्निंग” या “हैलो” कहने के बजाय फर्श पर लेटने के लिए कहा है।

उन्हें बॉस और कंपनी की प्रशंसा करते हुए नारे लगाने के लिए भी कहा गया ताकि यह दिखाया जा सके कि वे अपने जीवन में हर चीज से ज्यादा काम को महत्व देते हैं।

Punishment for eating chillies, boss, toxic boss, Office Work Culture, Toxic Work Culture,
Weird Office Punishment

नौकरी बचाने के लिए मजबूर कर्मचारी

अपनी नौकरी बचाने और कंपनी के रीति-रिवाजों का पालन करने के लिए एम्प्लॉईज भी चिल्लाकर कहते हैं, किमिंग शाखा बॉस हुआंग का स्वागत करती है! किमिंग शाखा, चाहे जीवन में हो या मृत्यु में हम अपने काम को अधूरा नहीं छोड़ेंगे।

मिर्च खाने पर किया जाता है मजबूर

वहीं चीन की एक दूसरी कंपनी ने कथित तौर पर कर्मचारियों से किसी भी काम में फेल होने पर मिर्च खाने की सजा दी। इन्हें ‘डेथ चिलीज’ कहा जाता है।

ऐसे ही एक सजा का पालन करने के दौरान दो महिला कर्मचारियों की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया था।

‘डेथ चिलीज़’ जैसे दंड का उपयोग चीन में नया नहीं है लेकिन एक बार फिर दफ्तरों में इस प्रथा के शुरू होने से कर्मचारियों की स्थिति की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ है।

Punishment for eating chillies, boss, toxic boss, Office Work Culture, Toxic Work Culture,
Weird Office Punishment

वीडियो वायरल होने के बाद हुई ट्रोलिंग

इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। जिसके बाद लोग इन कंपनियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं और सरकार पर भी सवाल उठा रहे हैं।

इन दोनों घटनाओं की वजह से चाइना के वर्क कल्चर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

हालांकि, दोनों कंपनियों पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

मगर ये खबर पढ़ने के बाद अब आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि इससे अच्छा तो हमारा ही ऑफिस है।

कम से कम यहां आपको जमीन पर लेटकर नारे तो नहीं लगाने पड़ते और काम पूरा न होने पर तीखी मिर्च भी नहीं खानी पड़ती।

- Advertisement -spot_img