HomeTrending Newsओडिशा में नेपाली छात्रा की संदिग्ध मौत, आत्महत्या के लिए उकसाने के...

ओडिशा में नेपाली छात्रा की संदिग्ध मौत, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

और पढ़ें

Nepal Student Suicide Case: ओडिशा में नेपाल की रहने वाली एक छात्रा की मौत के बाद से देशभर में बवाल मचा हुआ है।

KIIT कॉलेज के हॉस्टल में रविवार शाम बी-टेक थर्ड ईयर की स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया था।

इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

युवक पर छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

एक तरफ घटना के खिलाफ कैंपस में नेपाल के छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

नेपाली छात्रों ने यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया कि उन्हें हॉस्टल खाली करने पर मजबूर किया गया है।

दूसरी तरफ इस मामले में नेपाल के पीएम ने भी हस्तक्षेप किया और 2 अधिकारी भारत भेजे हैं।

भारतीय छात्र पर सुसाइड के लिए उकसाने का केस

पूरा मामला भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) का है।

कॉलेज के हॉस्टल में रविवार शाम को बी-टेक थर्ड ईयर की स्टूडेंट का शव मिला था।

ओडिशा पुलिस के मुताबिक नेपाल की रहने वाली प्रकृति लामसाल ने कथित तौर पर आत्महत्या की है।

भुवनेश्वर की KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाली स्टूडेंट ने किया सुसाइड
भुवनेश्वर की KIIT यूनिवर्सिटी में नेपाली स्टूडेंट ने किया सुसाइड

पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन,  लैपटॉप और अन्य गैजेट जब्त कर लिए हैं।

वहीं मृतका के चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने एक भारतीय छात्र को भी हिरासत में लिया है।

आरोपी प्रकृति के बैच का ही है और उसका बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है।

पुलिस ने एक भारतीय छात्र को हिरासत में लिया, जिस पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप
पुलिस ने एक भारतीय छात्र को हिरासत में लिया, जिस पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप

आरोपी पर सुसाइड के लिए उकसाने और प्रताड़ित करने के मामले में केस दर्ज किया गया है।

फिलहाल, पुलिस आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है।

AUDIO सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गिरफ्तारी

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल है।

इसमें एक लड़की और एक लड़के बीच कॉल पर बात हो रही है।

लड़का उस लड़की को लगातार फोन पर गंदी-गंदी गालियां दे रहा है।

दोनों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हो रही है।

लड़का लड़की से माफी मांगने के लिए कहता है।

इस पर युवती लड़के से माफी मांग लेती है।

दोनों के बीच लंबी बहस के बाद, लड़की रोने लगती है।

रविवार शाम नेपाल की रहने वाली बी-टेक थर्ड ईयर की छात्रा का शव मिला
रविवार शाम नेपाल की रहने वाली बी-टेक थर्ड ईयर की छात्रा का शव मिला

दावा किया जा रहा है कि यह कॉल रिकॉर्डिंग प्रकृति और आरोपी लड़के के बीच हुई बातचीत की है।

इसा मामले में छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि कॉलेज ने पड़ोसी देश के स्नातक छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया।

उन्होंने अपनी बेटी की मौत पर न्याय पाने के लिए ओडिशा सरकार और पुलिस प्रशासन पर भरोसा जताया है।

नेपाली छात्रों को यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल से निकाला

नेपाल के छात्रों में इस घटना के बाद से नाराजगी और आक्रोश है।

KIIT यूनिवर्सिटी के कैंपस के बाहर नेपाली छात्रों के अलावा स्थानीय छात्रों ने भी प्रदर्शन किया।

दूसरी ओर नेपाल के छात्रों ने यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया कि उन्हें हॉस्टल खाली करने पर मजबूर किया गया है।

नेपाल के छात्रों के अलावा कुछ स्थानीय छात्रों ने भी प्रदर्शन किया
नेपाल के छात्रों के अलावा कुछ स्थानीय छात्रों ने भी प्रदर्शन किया

मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक करीब 500 छात्र भुवनेश्वर और कटक रेलवे स्टेशन पर घर लौटने को मजबूर दिखे।

जानकारी के मुताबिक विरोध प्रदर्शन के बाद छात्रों को 17 फरवरी 2025 तक कैंपस खाली करने का आदेश दिया गया था।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया था कि बढ़ते तनाव को देखते हुए यह कदम उठाया गया।

नेपाल के छात्रों का आरोप यूनिवर्सिटी ने उन्हें हॉस्टल खाली करने पर मजबूर किया
नेपाल के छात्रों का आरोप यूनिवर्सिटी ने उन्हें हॉस्टल खाली करने पर मजबूर किया

इस मामले में यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि यह फैसला छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और परिसर में शांति बहाल करने के लिए लिया गया था।

हालांकि, अब प्रशासन ने छात्रों से कैंपस वापस लौटकर अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने की अपील की है।

छात्रों की सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात कर दी गई है।

मामले के तूल पकड़ने के बाद नेपाल के PM का हस्तक्षेप

इस मामले के तूल पकड़ते ही नेपाल के पीएम ने इसमें हस्तक्षेप किया है।

दूतावास भी इसमें इन्वॉल्व हो गए और यह मुद्दा इंटरनैशनल बन गया।

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाली छात्रों की मदद के लिए नेपाली दूतावास के दो अधिकारियों को ओडिशा भेजा है।

इसके अलावा यह सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की गई है कि नेपाली छात्रों को हॉस्टल में रहने या घर लौटने का विकल्प दिया जाए।

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाली दूतावास के दो अधिकारियों को ओडिशा भेजा
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाली दूतावास के दो अधिकारियों को ओडिशा भेजा

इधर नेपाल के भारतीय दूतावास ने नेपाली स्टूडेंट की मौत पर दुख जताया और जरूरी कदम उठाने की बात कही।

हम यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ-साथ ओडिशा सरकार के संपर्क में हैं।

राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने आदेश को रद्द कर दिया है।

नेपाली छात्रों से कैंपस में लौटने और अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने की अपील की गई है।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि छात्रों के शैक्षणिक नुकसान की भरपाई संस्थान द्वारा की जाएगी।

- Advertisement -spot_img