HomeTrending Newsवैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर मांस और शराब बेचना बैन, नियम तोड़ने...

वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर मांस और शराब बेचना बैन, नियम तोड़ने पर मिलेगी कड़ी सजा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Alcohol Non-Veg Ban in Vaishno Devi: अगर आप भी नए साल में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे हैं तो ये खबर जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

दरअसल, श्राइन बोर्ड ने वैष्‍णो देवी मंदिर रूट पर नॉन वेज (Non-veg) और शराब (Liquor) बेचने और खाने पर बैन लगा दिया है।

यह प्रतिबंध वैष्णो देवी के बेस कैंप कटरा से त्रिकुटा पर्वत तक 12 किलोमीटर के रूट पर लगाया गया है।

नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

कटरा मजिस्ट्रेट पीयूष धोटरा ने बुधवार को बताया कि अंडे, चिकन, मटन, सीफूड और शराब बेचने के अलावा खाने पर भी बैन लगाया गया है।

इस आदेश का उल्‍लंघन करने पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

Vaishno Devi Temple, Himachal Pradesh, Mata Vaishno Devi Route, Non-veg banned in Vaishno Devi,
Alcohol Non-Veg Banned in Vaishno Devi:

2 महीने तक लागू रहेगा नियम

यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा की धारा 163 के तहत यह प्रतिबंध लगाया गया है।

वहीं इस आदेश का पालन अगले दो महीने तक किया जाएगा।

पुलिस विभाग को भी इस आदेश से अवगत करा दिया गया है।

जम्मू कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय की ओर से प्रेस नोट जारी करके आदेश लागू कर दिया गया है।

नियम का उद्देश्य पवित्रता को बनाए रखना

इस आदेश का उद्देश्य मंदिर, पवित्र गुफा और उसके आस-पास के इलाकों की पवित्रता को बनाए रखना है, ताकि आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के भावना को किसी भी तरह से कोई आहत ना पहुंचे।

प्रतिबंध विशेष रूप से अरली, हंसाली और मटयाल जैसे क्षेत्रों में लागू किया गया है।

दिल्‍ली से कटरा के लिए ट्रेन

कुछ दिनों पहले ही मां वैष्‍णो देवी की यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे ने दिल्‍ली से आधार शिविर कटरा तक सीधी ट्रेन शुरू की है।

ऐसे में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से वैष्‍णो देवी तक पहुंचना भक्तों के लिए आसान हो गया है। इससे तीर्थयात्रियों की संख्‍या में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।

Vaishno Devi Temple, Himachal Pradesh, Mata Vaishno Devi Route, Non-veg banned in Vaishno Devi,
Alcohol Non-Veg Banned in Vaishno Devi:

बता दें कि कटरा में स्थित माता वैष्‍णो देवी मंदिर करोड़ों हिंदुओं की आस्‍था का केंद्र है।

यहां हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु मां का दर्शन करने आते हैं।

- Advertisement -spot_img