HomeTrending Newsमहाकाल मंदिर में अब आम भक्तों को भी मिलेगा VIP ट्रीटमेंट, भस्म...

महाकाल मंदिर में अब आम भक्तों को भी मिलेगा VIP ट्रीटमेंट, भस्म आरती के लिए बदली ये व्यवस्था

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ujjain Mahakal VIP Darshan: महाकाल के आम भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है, अब उज्जैन आने वाले भक्तों को महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए रात 10 बजे से लाइन में नहीं लगना होगा।

अब आम भक्तों को भी वीआईपी भक्तों की तरह रात 2 बजे ही मंदिर में प्रवेश मिल जाएगा।

आम भक्तों को भी मिलेगा वीआईपी ट्रीटमेंट

मंदिर के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने कहा- महाकाल के दरबार में आम भक्त भी वीआईपी है। जब प्रोटोकाल के अंतर्गत आने वाले भक्त रात 3 बजे मंदिर पहुंचते हैं, तो फिर सारी रात क्यों परेशान हो।

अब सामान्य दर्शनार्थियों को भी प्रोटोकाल की सुविधा प्राप्त होगी, वे अब रात 10 बजे नहीं बल्कि रात 2 बजे मंदिर पहुंचेंगे। जांच के बाद उन्हें सीधे मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।

Ujjain, Mahakal Temple, Bhasma Aarti, VIP arrangements for common devotees,
Ujjain Mahakal VIP Darshan

दिवाली से पहले लागू होगी व्यवस्था

आम भक्तों को रात 2 बजे मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर में चेकिंग के बाद सीधे मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।

नए समय पर प्रवेश की यह व्यवस्था दिवाली से पहले लागू हो सकती है।

दर्शनार्थियों को इसकी जानकारी देने के लिए परिसर में सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे।

साथ ही दर्शन अनुमति पास पर भी नए समय का उल्लेख किया जाएगा।

इस दौरान भक्तों को रात में पानी पिलाने के लिए भी कर्मचारी तैनात रहेंगे।

शौचालय आदि की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

Ujjain, Mahakal Temple, Bhasma Aarti, VIP arrangements for common devotees,
Ujjain Mahakal VIP Darshan

अभी है यह व्यवस्था

महाकाल मंदिर में रोजाना सुबह 4 बजे भस्म आरती की जाती है। जिसके लिए आम भक्त रात 10 बजे से ही लाइन में लग जाते हैं और रात भर इंतजार करते हैं।

जिस वजह से महिलाओं, बच्चे और वृद्ध श्रद्धालुओं को कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जबकि वीआईपी भक्त रात 2 बजे मंदिर पहुंचते हैं और चेकिंग के बाद सीधे मंदिर में प्रवेश करते हैं।

Ujjain, Mahakal Temple, Bhasma Aarti, VIP arrangements for common devotees,
Ujjain Mahakal VIP Darshan

इसलिए बदली व्यवस्था

3 दिन पहले भस्म आरती व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने भक्तों की इस परेशानी को देखा और मौजूदा व्यवस्था में बदलाव का फैसला किया।

उनके मार्गदर्शन में ही आम लोगों के लिए भी वीआईपी दर्शन की प्लानिंग बनी है।

बता दें कि महाकाल मंदिर समिति द्वारा रोजाना करीब 1700 श्रद्धालुओं को भस्म आरती दर्शन की अनुमति दी जाती है।

- Advertisement -spot_img