HomeTrending NewsLabubu Doll का बढ़ता क्रेज: क्या सच में राक्षस का दूसरा रूप...

Labubu Doll का बढ़ता क्रेज: क्या सच में राक्षस का दूसरा रूप है ये डरावनी गुड़िया?

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Labubu doll haunted: इन दिनों सोशल मीडिया और ऑनलाइन मार्केट में एक अजीबोगरीब गुड़िया की धूम मची हुई है, जिसका नाम है लाबुबू डॉल (Labubu Doll)

यह गुड़िया देखने में क्यूट और डरावनी दोनों लगती है, लेकिन कुछ लोग इसे शैतानी ताकतों से जुड़ा हुआ मान रहे हैं।

कहा जा रहा है कि यह गुड़िया एक प्राचीन राक्षस का प्रतिरूप है और इसे घर लाने से बुरी किस्मत आती है।

लेकिन क्या यह सच है, या सिर्फ एक वायरल अफवाह? आइए जानते हैं पूरी सच्चाई।

क्या है Labubu Doll?

लबूबू डॉल एक विंटेज स्टाइल की गुड़िया है, जिसका डिज़ाइन कुछ अजीबोगरीब है।

इसकी बड़ी-बड़ी आंखें और अलग तरह का चेहरा इसे अनोखा बनाता है।

Labubu, Labubu doll, what is Labubu doll, devilish doll, demonic doll, Labubu controversy, Labubu viral, Popmart doll, Kasing Lung, Fauji monster, weird news, strange things, लाबुबू, Labubu doll haunted
Labubu doll haunted

कैसे शुरू हुआ लाबुबू डॉल का क्रेज?

लाबुबू डॉल को हॉन्गकॉन्ग के आर्टिस्ट कासिंग लुंग ने डिजाइन किया था।

यह गुड़िया पॉप मार्ट (Pop Mart) कंपनी द्वारा बेची जाती है, जो ब्लाइंड बॉक्स कलेक्टिबल डॉल्स के लिए मशहूर है।

इसका डिजाइन एक राक्षस जैसा है – बड़ी आंखें, खरगोश के कान और एक डरावनी मुस्कान।

इस डॉल की कीमत हजारों रुपये है और कई मशहूर हस्तियों के पास यह देखी गई है।

यह डॉल कई सेलेब्रिटीज जैसे करण जौहर के बच्चे, हर्ष लिंबाचिया, उर्वशी रौतेला और सना मकबूल के पास देखी गई है।

Labubu, Labubu doll, what is Labubu doll, devilish doll, demonic doll, Labubu controversy, Labubu viral, Popmart doll, Kasing Lung, Fauji monster, weird news, strange things, लाबुबू, Labubu doll haunted
Labubu doll haunted

क्यों माना जा रहा है इसे शैतानी?

शुरुआत में यह सिर्फ एक कलेक्टर आइटम थी, लेकिन अब यह वायरल होकर कंट्रोवर्सी में फंस गई है।

इसकी शुरुआत तब हुई जब एक इंस्टाग्राम वीडियो वायरल हुआ, जिसमें लाबुबू डॉल को एक डरावनी आकृति के साथ दिखाया गया।

इसके साथ ही द सिम्पसन्स का एक सीन भी जोड़ दिया गया, जहां एक महिला शैतानी पुतला खरीदती है और उसके बाद अजीब घटनाएं होने लगती हैं।

इसी वजह से लोगों ने लाबुबू को बुरी ताकतों से जोड़ना शुरू कर दिया।

क्या लाबुबू का कोई राक्षसी कनेक्शन है?

कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि लाबुबू डॉल का संबंध मेसोपोटामिया सभ्यता के राक्षस “फजुजू” से है, जिसे बुरी किस्मत का प्रतीक माना जाता है।

कुछ यूजर्स ने बताया कि इस गुड़िया को खरीदने के बाद उनकी नौकरी चली गई, पैसों की तंगी हो गई या अजीब घटनाएं होने लगीं

हालांकि, इसका कोई वैज्ञानिक या ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है।

Labubu, Labubu doll, what is Labubu doll, devilish doll, demonic doll, Labubu controversy, Labubu viral, Popmart doll, Kasing Lung, Fauji monster, weird news, strange things, लाबुबू, Labubu doll haunted
Labubu doll haunted

क्या यह सिर्फ एक मार्केटिंग स्टंट है?

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह सब वायरल मार्केटिंग का हिस्सा हो सकता है।

पॉप मार्ट की ब्लाइंड बॉक्स स्ट्रैटजी लोगों को एक्साइटमेंट और मिस्ट्री देती है, जिससे उनकी डिमांड बढ़ जाती है।

इस कंपनी के शेयर्स भी तेजी से बढ़े हैं, जिससे लगता है कि यह कंट्रोवर्सी उनके लिए फायदेमंद साबित हो रही है।

‘बिग बॉस’ फेम अर्चना गौतम ने सुनाया डरावना अनुभव

‘बिग बॉस’ फेम अर्चना गौतम ने इस डॉल से जुड़ा एक डरावना किस्सा सुनाया है और लोगों को इसे न खरीदने की सलाह दी है।

अर्चना गौतम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लबूबू डॉल से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला किस्सा बताया।

उन्होंने कहा कि उनकी एक दोस्त ने उन्हें बताया कि उसकी एक और दोस्त ने यह डॉल खरीदी थी, लेकिन उसके बाद उसकी जिंदगी में कई बुरी घटनाएं होने लगीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly Reporter (@tellyreporter)

 अर्चना ने बताया, “मेरी दोस्त ने कहा कि उसकी एक फ्रेंड ने लबूबू डॉल खरीदी थी। उसकी शादी तय होने वाली थी, लेकिन अचानक से रिश्ता टूट गया। और फिर, जिस दिन उसने ये डॉल खरीदी, अगले ही दिन उसके पापा का निधन हो गया।”

इसके बाद अर्चना के साथ बैठी उनकी दोस्त ने भी लोगों को चेतावनी देते हुए कहा, “प्लीज, ये डॉल मत खरीदो। इससे लाइफ बर्बाद हो जाती है। कुछ लोगों के साथ बहुत बुरा हुआ है।”

अर्चना ने आगे कहा कि वह भी इस डॉल को खरीदने का सोच रही थीं, क्योंकि यह ट्रेंड में थी, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करेंगी।

उन्होंने कहा, “भगवान का शुक्र है कि मैंने ये डॉल नहीं खरीदी। मुझे नहीं पता लोग इसे क्यों खरीद रहे हैं, इसका चेहरा भी इतना डरावना है!”

Labubu, Labubu doll, what is Labubu doll, devilish doll, demonic doll, Labubu controversy, Labubu viral, Popmart doll, Kasing Lung, Fauji monster, weird news, strange things, लाबुबू, Labubu doll haunted
Labubu doll haunted

क्या सच में है Labubu Doll अशुभ?

अर्चना गौतम के अनुसार, इस डॉल को लाने के बाद कुछ लोगों के साथ बुरी घटनाएं हुई हैं।

हालांकि, यह सिर्फ एक मान्यता हो सकती है, लेकिन उन्होंने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

कई लोगों का मानना है कि कुछ चीजें नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं, और शायद लबूबू डॉल भी उनमें से एक है।

लबूबू डॉल की लोकप्रियता बढ़ रही है, लेकिन अर्चना गौतम ने इससे जुड़े एक डरावने अनुभव के बारे में बताकर लोगों को सतर्क किया है।

सेलेब्रिटीज हैं लाबुबू के फैन

हाल ही में भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने अपने व्लॉग में बताया था कि उन्होंने भी यह डॉल खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 11,000 रुपये है।

वहीं, उर्वशी रौतेला ने अपने महंगे बैग पर चार लबूबू डॉल्स लगा रखी थीं।

इससे पहले, टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल के पास भी यह डॉल देखी गई थी, जब वह अस्पताल में भर्ती थीं।

इस गुड़िया की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है कि कई सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी इसे कलेक्ट कर रहे हैं।

हालांकि, अब लोग इसे अंधविश्वास की नजर से देखने लगे हैं और इससे जुड़ी कहानियां बना रहे हैं।

Labubu, Labubu doll, what is Labubu doll, devilish doll, demonic doll, Labubu controversy, Labubu viral, Popmart doll, Kasing Lung, Fauji monster, weird news, strange things, लाबुबू, Labubu doll haunted
Labubu doll haunted

क्या डरने की जरूरत है?

असल में, लाबुबू डॉल सिर्फ एक कलेक्टिबल आर्ट पीस है, जिसे एक क्रिएटिव आर्टिस्ट ने डिजाइन किया है।

इसे शैतानी या राक्षसी मानने के पीछे कोई ठोस सबूत नहीं है।

हां, इसका डरावना लुक और वायरल हो रही अफवाहें लोगों के मन में डर पैदा कर रही हैं।

अगर आप भी इस डॉल को खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले इसके बारे में अच्छी तरह जान लें।

क्या पता, यह सिर्फ एक ट्रेंड से ज्यादा कुछ और हो?

- Advertisement -spot_img