HomeTrending News'सारे जाट… दिमाग से पैदल हैं' वीरेंद्र सहवाग के बेतुके बयान से...

‘सारे जाट… दिमाग से पैदल हैं’ वीरेंद्र सहवाग के बेतुके बयान से मचा बवाल, लोग बोले- माफी मांगों

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Virender Sehwag Jat Controversy: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने IPL Commentary के दौरान जाट समुदाय पर एक विवादित टिप्पणी की।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनसे माफी मांगने की डिमांड कर रहे हैं।

दिलचस्प बात ये है कि सहवाग खुद भी जाट समुदाय से आते हैं।

सारे जाट दिमाग से पैदल- सहवाग

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग IPL मैच के दौरान हिंदी में कमेंट्री कर रहे थे जहां उन्होंने जाटों को लेकर एक बयान दिया जो शो में ऑन एयर हो गया।

सहवाग ने जो कहा उसके मुताबिक भारत के हर क्षेत्र के जाटों की भाषा अलग है पर सारे दिमाग से पैदल ही होते हैं।

लोग बोले- माफी मांगो

इस वीडियो की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उनसे माफी मांगने की डिमांड कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि खुद जाट समुदाय से होने के बावजूद इस तरह का कमेंट देने बचकाना है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

virender sehwag, controversial statement, jat community, jaat brainless,
Virender Sehwag Jat Controversy

रणदीप हुड्डा से लोगों की अपील

कुछ यूजर्स ने बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा से अपील की है कि वो सहवाग से माफी मंगवाए।

क्योंकि रणदीप हुड्डा भी जाट है और उनकी इसी नाम से एक फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।

virender sehwag, controversial statement, jat community, jaat brainless,
Virender Sehwag Jat Controversy

 धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ क्रिकेट खेलते दिखे थे

वीरेंद्र सहवाग एक दिन पहले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखे थे।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों 12 दिन के महाराष्ट्र के प्रवास पर हैं।

महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में 12 दिनों की कथा के दौरान कई राजनेता और प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी उनके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी बागेश्वर महराज के दर्शन के लिए पहुंचे।

इस दौरान वीरेंद्र सहवाग के साथ बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्रिकेट खेला।

क्रिकेट से संन्यास के बाद बने कमेंटर

वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 350 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 17000 से ज्यादा रन दर्ज हैं।

IPL में भी सहवाग 104 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने IPL पंजाब और दिल्ली के लिए खेला और कुल मिलाकर 2728 रन बनाए है।

इस दौरान सहवाग ने 2 शतक और 16 अर्धशतक भी जमाए हैं।

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कमेंट्री में कदम रखा है।

- Advertisement -spot_img