HomeTrending Newsजानिए कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा? जिसपर लगा पाकिस्तान के लिए जासूसी...

जानिए कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा? जिसपर लगा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

और पढ़ें

Laxman Chaurasiya
Laxman Chaurasiya
लक्ष्मण चौरसिया पेशे से पत्रकार हैं जो डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव रखते हैं। इन्हें क्रिकेट पर लेख लिखने का बेहद शौक है और इन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं पर गहन विश्लेषण और समाचार लिखे हैं। इनके लेखन में सटीकता और जुनून झलकता है, जिससे पाठकों को ताजगीपूर्ण और प्रामाणिक जानकारी मिलती है। मौजूदा समय में ये बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर रहे हैं जिसमें इन्होंने इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई प्लेटफॉर्म्स में महारथ हासिल की है।

Who is Jyoti Malhotra: एक YouTuber… एक Travel Blogger… जो सोशल मीडिया पर लाखों की फैन फॉलोइंग रखती थी…

लेकिन आज वही महिला जासूसी के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार हो चुकी है।

हम बात कर रहे हैं ज्योति मल्होत्रा की। कौन हैं ये महिला? क्या है पूरा मामला?

और कैसे हुआ इसका खुलासा? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में।

कौन हैं ज्योति मल्होत्रा (Who is Jyoti Malhotra)?

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को 17 मई 2025 यानि आज सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

उनपर आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी कर रही थी।

youtuber jyoti malhotra
youtuber jyoti malhotra

ज्योति एक ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर हैं, जिनके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्योति ने भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और अन्य संवेदनशील जानकारियाँ पाकिस्तान को भेजीं।

4 बार जा चुकी है पाकिस्तान:

वह 2023 में पाकिस्तान गई थी और वहां पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से मिली थी।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि ज्योति सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के एजेंट्स के संपर्क में आई थी।

बता दें कि ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) 4 बार पाकिस्तान जा चुकी है।

यही कारण है कि सुरक्षा एजेंसियों ने उस पर अपनी नजर रख हुई थी।

jyoti malhotra
jyoti malhotra

जब वो पाकिस्तान में क्रिकेट मैच देखने गई थी, तभी से वो शक के घेरे में आ गई थी।

उनका पूरा टूर यूट्यूबर (Who is Jyoti Malhotra) के एक लोकल दोस्त ने स्पॉन्सर किया था।

ज्योति का घर हिसार के घोड़ा फार्म स्थित रोड पर है। उनकी वीडियो को लोग काफी पसंद भी करते हैं।

साल 2023 में वीजा लगवाने के लिए ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी।

इसे लेकर पुलिस को बताते हुए ज्योति मल्होत्रा ने कहा, वहां उसकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई थी।

दोनों ने एक-दूसरे के नंबर ले लिए थे, फिर दोनों की बातें शुरू हो गईं। उसके बाद ही वो दो बार पाकिस्तान गई थीं।

व्हाटसएप, स्नैपचैट और टेलिग्राम के जरिए करती थीं संपर्क:

पाकिस्तान में अली अहवान ने पाकिस्तानी इंटेलीजेंस तथा सिक्योरिटी के अधिकारियों से उसकी मुलाकात कराई थी।

ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) ने बताया कि भारत वापस लौटने के बाद व्हाटसएप, स्नैप चैट, टेलिग्राम के जरिए वो उन लोगों के संपर्क में रहती थी।

देश विरोधी सूचनाएं उन तक पहुंचाने लगी थी।

इतना ही नहीं पूछताछ में ज्योति ने बताया है कि वो पाकिस्तानी इंटेलीजेंस आप्रेटिव के संपर्क में भी हैं।

Jyoti malhotra
Jyoti malhotra

क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था?

ज्योति का यह केस बताता है कि आजकल सोशल मीडिया, ट्रैवल और टेक्नोलॉजी के जरिए कैसे देश की सुरक्षा को खतरे में डाला जा सकता है।

देशवासियों के लिए यह एक बड़ी चेतावनी है कि देशभक्ति सिर्फ बातों से नहीं, कर्मों से साबित होती है।”

- Advertisement -spot_img