HomeTrending Newsखान सर ने स्टूडेंट्स को दिखाया दुल्हन का चेहरा! भारत-पाकिस्तान तनाव के...

खान सर ने स्टूडेंट्स को दिखाया दुल्हन का चेहरा! भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच की थी गुपचुप शादी

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Khan Sir Wedding: बिहार के मशहूर टीचर और यूट्यूब स्टार खान सर ने गुपचुप शादी रचा ली है।

उन्होंने अपनी शादी को लेकर कोई शोर-शराबा नहीं किया, बल्कि इसकी जानकारी उन्होंने सबसे पहले अपने छात्रों को दी।

एक लाइव क्लास के दौरान खान सर ने बताया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान निकाह किया था।

खान सर ने क्यों की गुपचुप शादी?

खान सर ने बताया कि उनकी शादी की तारीख पहले से तय थी, लेकिन उसी समय भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया।

ऐसे में उन्होंने सोचा कि देश की स्थिति को देखते हुए शादी को निजी तौर पर मनाना ही बेहतर होगा।

उन्होंने कहा, “जब पूरा देश युद्ध की खबरों पर नजरें गड़ाए था, तब मैं शादी कर रहा था।”

छात्रों के लिए अलग रिसेप्शन

उन्होंने यह भी बताया कि 2 जून 2025 को पटना में उनका रिसेप्शन होगा और 6 जून को छात्रों के लिए एक खास दावत रखी जाएगी।

खान सर ने कहा कि वे अपने छात्रों को हमेशा अपना परिवार मानते हैं, इसलिए 6 जून को उनके लिए अलग दावत से होगी।

उन्होंने कहा, “आप मेरे सबसे करीबी हैं, मेरा वजूद आपसे है, इसलिए सबसे पहले आपको ये बता रहा हूं।”

Khan Sir Wife, Khan Sir Wedding, trending news, khan sir wedding video
Khan Sir Wedding

कौन है खान सर की दुल्हन?

छात्रों ने जब खान सर से उनकी पत्नी के बारे में पूछा, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में बोर्ड पर A.S. Khan लिख दिया और चॉक से एक लड़की की तस्वीर भी बनाई।

हालांकि, उन्होंने अपनी पत्नी का पूरा नाम या असली फोटो नहीं दिखाई।

उन्होंने बताया कि उनकी शादी उनकी मां और दोनों छोटे भाइयों की मदद से हुई।

छात्रों ने पूछा – “क्या आप बदल जाएंगे?”

कुछ छात्रों ने चिंता जताई कि कहीं शादी के बाद खान सर उन्हें पढ़ाना बंद तो नहीं कर देंगे।

इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा, “अरे नहीं बदलेंगे जी! कसम से प्रॉमिस, कैसे बदल जाएंगे?

तुम लोगों पर भरोसा नहीं रहेगा तो फिर किस पर करूंगा?”

खान सर कौन हैं?

खान सर का पूरा नाम फैजल खान है और वे पटना के GS रिसर्च सेंटर नाम की कोचिंग चलाते हैं।

उनका यूट्यूब चैनल “Khan GS Research Centre” है, जहां उनके 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए मशहूर हैं और अपने सरल व हास्यपूर्ण अंदाज से छात्रों के बीच लोकप्रिय हैं।

Khan Sir Wife, Khan Sir Wedding, trending news, khan sir wedding video
Khan Sir Wedding

सोशल मीडिया पर मिल रही बधाई

जैसे ही खान सर की शादी की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर उनके फैंस और छात्रों ने बधाइयां देना शुरू कर दिया।

#KhanSirWedding और #KhanSirMarriage जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।

खान सर ने शादी भले ही निजी तरीके से की हो लेकिन अपने छात्रों को सबसे पहले ये खुशखबरी सुनाना और उनके लिए अलग से दावत का इंतजाम करना ये बताता है कि उनकी जिंदगी में उनके छात्रों की कितना खास जगह है।

- Advertisement -spot_img