HomeUncategorizedराम मंदिर की पहली वर्षगांठ की तारीख बदली, अब इस दिन होगा...

राम मंदिर की पहली वर्षगांठ की तारीख बदली, अब इस दिन होगा अयोध्या में महा उत्सव

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Ram Mandir Anniversary Date Change: 22 जनवरी 2024 को 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या के राम मंदिर में धूमधाम से रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी।

अब प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा होने जा रहा है, जिसकी सालगिरह के लिए अभी से तैयारियां भी शुरू हो गई है।

मगर अब ये खबर सामने आई है कि राम मंदिर में सालगिरह 22 जनवरी को नहीं मनाई जाएगी।

22 जनवरी की बजाय सालगिरह किसी दूसरी तारीख पर मनाई जाएगी।

तो चलिए जानते हैं इस फैसले की वजह और सालगिरह की नई तारीख…

तारीख नहीं तिथि के अनुसार तय होगा दिन

सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की बैठक मणिराम दास छावनी में हुई, जिसमें ये अहम फैसला लिया गया है कि हिन्दू धर्म में सभी त्यौहार हिन्दू तिथियों के हिसाब से मनाने की परंपरा है।

इसलिए राम मंदिर की वर्षगांठ भी हिन्दू पंचांग के मुताबिक मनाई जाएगी।

ट्रस्ट की ओर से इसकी जानकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी गई है।

अब 11 जनवरी को मनाएंगे वर्षगांठ

पिछले साल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी हुई थी, हिन्दू पंचांग के मुताबिक उस दिन पौष शुक्ल द्वादशी थी।

इस बार ये तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है इसलिए ये राम मंदिर की वर्षगांठ भी 11 जनवरी को मनाई जाएगी।

धूमधाम से मनाई जाएगी वर्षगांठ

बैठक में ये भी तय हुआ कि राम मंदिर की पहली वर्षगांठ बेहद धू्मधाम से मनाई जाएगी, जिसके लिए अभी से काम शुरू हो चुका है।

मंदिर की विशेष सजावट होगी और देश-विदेश से मेहमान इस मौके पर शामिल होंगे।

मंदिर परिसर में बनेगा अपोलो हॉस्पिटल

मंदिर परिसर में यात्री सेवा केंद्र के निकट 3000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली द्वारा अत्याधुनिक हेल्थ केयर सिस्टम विकसित किया जाएगा।

परिसर के दक्षिणी कोने में 500 लोगों के बैठने के लिए प्रेक्षागृह, अतिथि समागृह और ट्रस्ट का कार्यालय निर्माण के लिए महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने शिलापट्ट का अनावरण कर शुभारंभ किया।

- Advertisement -spot_img