Trains Cancelled: रेलवे ने जून के पहले सप्ताह (1 से 7 जून) में 18 ट्रेनों के संचालन को रद्द करने का निर्णय लिया है।
इनमें जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी सहित कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।
यह निर्णय न्यू कटनी जंक्शन (NKJ) पर कार्ड लाइन और ग्रेड सेपरेटर के निर्माण कार्य के कारण लिया गया है।
इस दौरान कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी, जबकि अन्य को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है।
क्यों रद्द हुईं ट्रेनें?
रेलवे द्वारा कटंगी खुर्द से झलवारा स्टेशन तक नई कार्ड लाइन बिछाई जा रही है, जिसे कटनी ग्रेड सेपरेटर से जोड़ा जाएगा।
इस कार्य के लिए प्री-एनआई और एनआई (निरीक्षण) प्रक्रिया पूरी की जानी है।
इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने ब्लॉक स्वीकृत किया है।
पहले यह कार्य मई में प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे जून के पहले सप्ताह में शुरू किया जाएगा।
इन ट्रेनों का संचालन नहीं होगा
नीचे दी गई सूची में वे ट्रेनें हैं जो 1 से 7 जून तक रद्द रहेंगी:
एक्सप्रेस ट्रेनें
- 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस (2 से 7 जून तक)
- 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस (3 से 8 जून तक)
- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (1 से 7 जून तक)
- 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (3 से 9 जून तक)
- 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस (2, 4 और 6 जून)
- 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस (3, 5 और 7 जून)
- 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (2 और 5 जून)
- 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस (3 और 6 जून)
- 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस (3 और 6 जून)
- 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस (4 और 7 जून)
- 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (1 जून)
- 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस (2 जून)
- 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (5 जून)
- 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (7 जून)
अनारक्षित (पैसेंजर/मेमू) ट्रेनें
- 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर (3, 5 और 7 जून)
- 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर (3, 5 और 7 जून)
- 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू (2 से 7 जून)
- 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू (3 से 8 जून)
कौन से यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे?
- जबलपुर-अंबिकापुर के बीच यात्रा करने वाले यात्री।
- बिलासपुर-भोपाल और रीवा-चिरमिरी मार्ग पर यात्रा करने वाले लोग।
- लखनऊ-रायपुर गरीब रथ से जुड़े यात्री।
- दुर्ग से हजरत निजामुद्दीन जाने वाले यात्री।
- चिरमिरी-अनूपपुर और कटनी-चिरमिरी के बीच सफर करने वाले स्थानीय यात्री।
क्या कोई वैकल्पिक व्यवस्था है?
- गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
- नर्मदा एक्सप्रेस, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस और चंदिया-चिरमिरी पैसेंजर को पहले रद्द करने की योजना थी, लेकिन अब इन्हें चलाया जाएगा।
भविष्य में क्या लाभ होगा?
- न्यू कटनी जंक्शन (NKJ) पर मालगाड़ियों का दबाव कम होगा, जिससे यात्री ट्रेनों को प्राथमिकता मिलेगी।
- सिंगरौली-बिलासपुर मार्ग पर मालगाड़ियों को सीधे जाने में सुविधा होगी, जिससे यातायात तेज होगा।
- ट्रेनों की देरी में कमी आएगी, क्योंकि एनकेजे यार्ड में भीड़ कम होगी।
यात्रियों के लिए सुझाव
- अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (irctc.co.in) या एप से ट्रेन की स्थिति जांचें।
- वैकल्पिक ट्रेनों या बसों के बारे में पता करें।
- रेलवे हेल्पलाइन (139) पर संपर्क कर सकते हैं।