Homeवीडियो5 Ka Punch - 11 July: चौथा खंभा का का खास बुलेटिन

5 Ka Punch – 11 July: चौथा खंभा का का खास बुलेटिन

और पढ़ें

5 Ka Punch – 11 July: चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है। इस खास बुलेटिन में हम बात करेंगे पीएम मोदी के बालक बुद्धि वाले बयान पर कांग्रेस के पलटवार की।

जिक्र करेंगे बीसीसीआई के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले की और दिखाएंगे कुछ और खास खबरें जिनके बारे में आपका जानना जरूरी है।

बालक बुद्धि v/s बैल बुद्धि!

संसद में प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह राहुल गांधी को बालक बुद्धि बताया था। कांग्रेस ने उसका पलटवार किया है।

कांग्रेस ने मोदी को बैल बुद्दि बताया है। बालक बुद्धि वर्सेस बैल बुद्धि को लेकर देश भर में सियासी तकरार जारी है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई वीडियो जारी किए हैं।

एक पेड़ मां के नाम –

पीएम मोदी के आह्वान के बाद एमपी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में सीएम डॉ. मोहन यादव ने पुलिसजनों के परिवार के साथ पौधा लगाया।

पौधारोपण का कार्यक्रम राजधानी भोपाल के 25वीं बटालियन के STF कैंपस में आयोजित हुआ।

इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान जन आंदेलन बन गया है।

गाज गिरने से दो किसानों की मौत –

मध्य प्रदेश के भिंड में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार गोहद विधानसभा के एंडोरी थाना अंतर्गत आने वाले कचनपुर गांव में खेतों में पशु चरा रहे वीर सिंह कौरव की तेज बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना अटेर विधानसभा के कमई गांव में सामने आई जहां पर खेतों में कार्य कर रहा किसान तिलक सिंह आकाशीय बिजली गिरने काल के गाल में समा गया।

झूम के बरस रहे बदरा –

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल प्रदेश के सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप फाइव जिलों में शुमार हो गया है। भोपाल में अब तक 12.1 इंच बारिश हो चुकी है।

हालांकि जुलाई में भोपाल पिछड़ गया है, लेकिन बारिश के कारण शहर में कई स्थानों पर जलभराव भी देखने को मिले।

शहर की महापौर ने भी ऐसे इलाकों का दौरा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

पाकिस्तान को ‘नो’

बीसीसीआई ने अभी से संकेत दिए हैं कि 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने भारतीय क्रिकेट टीम नहीं जाएगी।

बीसीसीआई आईसीसी से कहेगा कि भारत के मैच दुबई या श्रीलंका में कराए जाएं।

पिछले साल पाकिस्तान में हुई एशिया कप सीरीज खेलने भी भारत नहीं गया था तब सारे मैच श्रीलंका में कराए गए थे।

पांच का पंच (5 Ka Punch) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October