Homeवीडियो5 Ka Punch - 12 July: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

5 Ka Punch – 12 July: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

और पढ़ें

5 Ka Punch: चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है। इस खास बुलेटिन में हम बात करेंगे अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत की।

जिक्र करेंगे एमपी में केरला स्टोरी की हकीकत की और बताएंगे तमाम पाबंदियों के बाद भी भिंड में कैसे काम कर रहा नकल माफिया।

बेल के बाद भी जेल में केजरीवाल!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है।

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल सीबीआई की हिरासत में हैं, लिहाजा उन्हें जेल में ही रहना होगा।

इससे पहले 17 मई को अरविंद केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा गया था।

नेपाल मे बड़ा हादसा

नेपाल से दिल दहला देने वाली खबर जहां भू-स्खलन की चपेट में आने से दो बसें हादसे का शिकार हो गईं।

मध्य नेपाल में मदन आश्रित राजमार्ग पर 63 यात्रियों को ले जा रही दोनों बसें त्रिशुली नदी में बह गईं।

दोनों बसों के चालक-परिचालक समेत सभी यात्री लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है यात्रियों में 7 भारतीय भी शामिल थे।

मिल गईं शाहाना और आकांक्षा 

ग्वालियर की टेकनपुर छावनी से लापता हुईं बीएसएफ की दो कांस्टेबल शाहाना खातून और आकांक्षा निखर पश्चिम बंगाल में मिल गई हैं।

मुर्शिदाबद में मिली दोनों महिला कॉन्स्टेबल से पूछताछ में पता चला है कि दोनों अपनी मर्जी से साथ गई थीं।

बता दें कि शाहाना खातून पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और आकांक्षा निखर मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं और दोनों ही 6 जून से लापता थीं।

आकांक्षा की मां ने शाहाना पर उनकी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था। दोनों क्यों साथ गई। दोनों में क्या बॉंडिंग थी पूछताछ में खुलासा होगा।

नकल पर कौन कसेगा नकेल?

मध्य प्रदेश के भिंड में कॉलेज की परीक्षाओं में नकल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

एक बार फिर सामूहिक नकल का वीडियो सामने आया है। वीडियो भिंड के अटेर का है जो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

परीक्षा के दौरान किसी छात्र ने सामूहिक नकल कराये जाने का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

AI से नकल!

नकल से जुड़ी एक और खबर इंदौर से जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई से नकल करने का मामला सामने आया है।

मामला होलकर साइंस कॉलेज का है जहां एक छात्र चैट जीपीटी से जवाब सर्च करता पकड़ा गया। प्रदेश में हाईटेक नकल का पहला मामला माना जा रहा है।

पांच का पंच (5 Ka Punch) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com

- Advertisement -spot_img