5 Ka Punch – 15 July: चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है। इस खास बुलेटिन में हम सबसे पहले बात करेंगे मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार की।
कौन बनेगा मंत्री?
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट जीतने के बाद जल्द ही मध्यप्रदेश में अब मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।
इसमें कमलेश शाह का मंत्री बनना तय है वहीं, गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं को जगह मिल सकती है।
कांग्रेस का सीएम हाउस घेराव –
भोपाल में नीट परीक्षा गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस पार्टी की एनएसयूआई विंग ने सीएम हाउस घेराव की कोशिश की।
इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
पानी में फंसे पर्यटक –
महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है।
इसी बीच नासिक का वीडियो सामने आया है, जहां अंजनेरी फोर्ट में 10 से ज्यादा पर्यटक सीढ़ियों पर पानी के तेज बहाव में फंस गए।
हालांकि, इन्हें फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने रेस्क्यू कर लिया।
हिंदुस्तान में रहना है…
उत्तर प्रदेश की अमेठी से भड़काऊ नारे का एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में कुछ युवक मुहर्रम के जुलूस में नारेवाजी कर रहे हैं। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है।
कलेक्टर का सुरीला अंदाज –
बस्तर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. ने तमिल भाषा में तू ही रे गाना गाया है।
उन्होंने तमिल और हिंदी में इस गाने की रिकॉर्डिंग कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट शेयर किया।
कलेक्टर का इस अलग अंदाज और सुरीली आवाज की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पांच का पंच (5 Ka Punch -15 July) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com