Homeवीडियो5 Ka Punch - 16 July: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

5 Ka Punch – 16 July: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

और पढ़ें

5 Ka Punch – 16 July: चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है।

इस खास बुलेटिन में हम बात करेंगे बिहार में वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर मचे बवाल की।

बताएंगे किस तरह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे दहशतगर्द।

हत्या से हड़कंप – 

खबरों के सिलसिले का आगाज करते हैं देश में इस वक्त की बड़ी खबर की जो बिहार के दरभंगा से है जहां वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या से राज्य की सियासत हिल गई है।

आज सुबह जीतन सहनी का शव उनके घर में क्षत विक्षत हालत में मिला। कातिलों ने धारदार हथियार से जीतन सहनी पर कई वार किए हैं।

राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी गठित कर दी है। पुलिस का दावा है हत्यारे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

बाज नहीं आ रहे दहशतगर्द –

दहशतगर्द अपनी बेजा हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जम्मू संभाग के डोडा में सोमवार रात हुई मुठभेड़ में सेना के कैप्टन सहित चार जवान बलिदान हो गए।

इस घटना से देश भर में गम और गुस्से का माहौल है। रक्षा मंत्री राजनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि आतंकवाद को खत्म करने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए वो प्रतिबद्ध हैं।

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा जवानों की शहादत का बदला जरूर लिया जाएगा।

चरोडिया को नोटिस –

खबर मध्य प्रदेश से जहां कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

मध्य प्रदेश उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चरोडिया ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर सत्ताधारी दल से सांठगांठ का आरोप लगाया था जिसपर कार्रवाई करते हुए अजय चरोडिया को नोटिस भेजा गया है।

जवाब ना देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही गई है।

लालच देकर धर्मांतरण का खेल!

धर्मांतरण की आंच से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भी अछूती नहीं हैं।

भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का प्रचार कर रहीं तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों ने एक कारोबारी को ईसा मसीह की राह पर चलने की सलाह दी थी।

ये लोग ईसाई धर्म अपनाने के एवज में बच्चों की मुफ्त शिक्षा और एक परिवार को 20 लाख रूपये देने का लालच दे रहे थे। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

अब भुगतो –

और खबर के आखिर में खबर विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की जिनकी ट्रेनिंग एक हफ्ते के लिए रोक दी गई है।

पूजा खेडकर को अकोला में आदिवासी विकास परियोजना में 15 से 19 जुलाई तक प्रशिक्षु के रूप में शामिल होना था।

पूजा खेडकर पर दिव्यांगता और ओबीसी कोटे का दुरुपयोग करके भारतीय प्रशासनिक सेवा में सिलेक्ट होने का आरोप लगा है जिस पर पीएमओ ने भी एक्शन लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

पांच का पंच (5 Ka Punch – 16 July) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com

- Advertisement -spot_img