Homeवीडियो5 Ka Punch - 17 July: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

5 Ka Punch – 17 July: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

और पढ़ें

5 Ka Punch – 17 July: चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है।

इस खास बुलेटिन में हम बात करेंगे मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की, छत्तीसगढ़ पीएसएसी घोटाले की जांच शुरू, एमपी में बढ़े सांची दूध के दाम और मोहर्रम पर निकले मातमी जुलूस की।

मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिल्ली दौरे पर हैं।

यहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के सीनियर लीडर्स से मुलाकात की।

सीएम के इस दिल्ली दौरे में मध्यप्रदेश के मंत्रियों को प्रभार के जिलों की लिस्ट पर मुहर लग सकती है।

CBI ने शुरू की घोटाले की जांच

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग-पीएससी घोटाले की जांच अपने हाथ में ले ली है।

आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन, अधिकारियों और राजनेताओं के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को 2020-22 के दौरान जिला कलेक्टर, डिप्टी एसपी समेत अन्य अहम पदों पर नियुक्त किया गया था।

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि भाजपा ने घोटाले की जांच का वादा किया था, जिसे पूरा किया गया है।

सांची दूध के दाम बढ़े

अमूल के बाद सांची ने भी दूध के रेट बढ़ा दिए हैं।

1 लीटर दूध पर 2 रुपये तक बढ़ाए गए हैं, जबकि आधा लीटर दूध पर 1 रुपये बढ़े हैं।

नए दाम आज से लागू हो गए हैं।

कैमरे में कैद हादसा

कांकेर जिले में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर स्कूटी सवार इंदु वट्टी को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

हादसे में इंदु वट्टी की मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाला हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है।

मुहर्रम पर निकले मातमी जुलूस

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में मुहर्रम की 10 तारीख पर परम्परागत जुलूस निकाले गए।

इस दौरान सैकड़ों ताज़िये, बुर्राक़, सवारियां, इस्लामी परचम के निशानों के साथ लोग निकले।

हर साल की तरह इस बार भी पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन साहब की शहादत की यादगार मोहर्रम योम-ए-आशुरा पर जुलूस निकाले गए।

पांच का पंच (5 Ka Punch – 17 July) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October