Homeवीडियो5 Ka Punch – 18 July: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

5 Ka Punch – 18 July: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

और पढ़ें

5 Ka Punch – 18 July: चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है।

इस खास बुलेटिन में हम बात करेंगे नीट परीक्षा पर सुप्रीम सुनवाई की, नर्सिंग घोटाले में मंत्री के खिलाफ FIR कराने पहुंचे कांग्रेसी, इसके अलावा भी आज की और भी कई अहम खबरें की।

NEET पर सुप्रीम सुनवाई

-NEET में गड़बड़ी से जुड़ी 38 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में CJI की बेंच के सामने तीसरी सुनवाई आज हुई। याचिकाकर्ता के वकील नरेंद्र हुड्‌डा ने केस की दोबारा जांच की मांग की।

CJI ने कहा- केस की दोबारा जांच की जरूरत नहीं है। उन्होंने NTA से पूछा- याचिकाकर्ताओं में कितने छात्र हैं और इन्होंने मिनिमम कितने मार्क्स हासिल किए हैं।

सारंग पर ‘विश्वास’ नहीं

-कांग्रेस नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ FIR कराने भोपाल के अशोका गार्डन थाने पहुंची है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, सांसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा करते हुए थाने के सामने पहुंचे, दूसरी तरफ, कांग्रेस के लिए भाजपा ने थाने में ही बने मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन किया।

ऐसे में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव के हालात बन गए ।

12 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

मौके से हथियार और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ करीब 6 घंटे तक चली।

नाम को लेकर गफलत

मध्यप्रदेश कैडर की ट्रेनी IPS अनु बेनीवाल को भी उनके पिता के नाम पर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर IPS संजय बेनीवाल को अनु का पिता बताया जा रहा है।

अनु बेनीवाल ने कहा है कि उनके पिता का नाम भी संजय बेनीवाल है। हालांकि वे पेशे से किसान हैं।

देखिए 5 स्टार भंडारा

चर्चाओं में रही अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के मौके पर भंडारे का एक वीडियो सामने आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी परिवार ने गरीब लोगों के लिए मुंबई 40 दिन का भंडारा कराया जिसमें रोजाना करीब 9 हजार लोग खाना खाते थे।

पांच का पंच (5 Ka Punch – 18 July) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com

- Advertisement -spot_img