Homeवीडियो5 Ka Punch -19 July: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

5 Ka Punch -19 July: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

और पढ़ें

5 Ka Punch – 19 July: चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है।

इस खास बुलेटिन में हम बात करेंगे कांवड़ यात्रा के दौरान खास फरमान की, भोपाल में थाने में सुंदरकांड पर गरमाई सियासत की और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने शहीद को कांधा दिया।

नाम तो बताना होगा

उत्तरप्रदेश में कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाली दुकानों में दुकानदार को अपना नाम लिखना होगा। इसमें दुकान मालिक का नाम और डिटेल लिखी जाएगी।

सीएम योगी ने कल ये आदेश दिया। यूपी के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में भी यह आदेश लागू कर दिया गया है। हालांकि केंद्र में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने भी इस फैसले का विरोध किया है।

हनुमान चालीसा पर तकरार

भोपाल में अशोका गार्डन थाने में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता का हनुमान चालीसा के पाठ का मुद्दा गर्मा गया है।

दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, पीसी शर्मा ने आज पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मिलकर अशोका गार्डन टीआई हेमंत श्रीवास्तव की शिकायत की जिसके बाद टीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

निवेश से होगा विकास

जबलपुर में कल रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राज्यों से निवेशकों, औद्योगिक घरानों और व्यापार वृद्धि के लिए नए प्रस्ताव आने की संभावना है।

सीएम मोहन यादव ने कहा है कि लघु, मध्यम या कुटीर उद्योगों से जुड़कर ही प्रदेश की तरक्की की जा सकती है,

शहीद को सरकार का कांधा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। रायपुर के रहने वाले भारत साहू 17 जुलाई को बीजापुर में हुए नक्सल हमले में शहीद हो गए थे। आज उनकी पार्थिव देह को रायपुर लाया गया।

मुहर्रम के जुलूस में हनुमान चालीसा

उज्जैन के उन्हेल में हिंदू-मुस्लिम एकता का बेहतरीन नजारा देखने को मिला जहां मुहर्रम पर हिंदू समुदाय ने फूलों से ताजियों का स्वागत किया, इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।

पांच का पंच (5 Ka Punch – 19 July) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com

- Advertisement -spot_img