5 Ka Punch – 27 July : चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है।
इस खास बुलेटिन में बात करेंगे नीति आयोग की बैठक में ममता को गुस्सा क्यों आया, अग्निवीरों के लिए सीएम मोहन ने की कौन सी बड़ी घोषणा की और एमपी के मंत्री से किसने की ठगी की कोशिश की।
कौन सच्चा, कौन झूठा?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में चल रही नीति आयोग की बैठक बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गईं। ममता ने बैठक का वॉक आउट करने की वजह बताते हुए कहा- बैठक में विपक्ष की ओर से सिर्फ मैं शामिल हुई थी।
भाजपा के मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए 10 से 20 मिनट का समय दिया गया, जबकि मुझे केवल 5 मिनट मिले। हालांकि सरकार ने ममता के इन आरोपों को झूठा बताया है।
अग्निवीरों को आरक्षण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अग्निपथ योजना पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि प्रदेश में पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीर जवानों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
मंत्री से फ्रॉड की कोशिश
MP के कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत से एक शख्स ने 5 लाख रुपए की डिमांड कर दी। उसने खुद को भाजपा का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल. संतोष का पीएस बताया। फ्रॉड का शक होने पर रावत ने भोपाल पुलिस से शिकायत की।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी एमपी का ही रहने वाला है।
महापौर पर केस दर्ज
रायपुर मेयर एजाज ढेबर पर FIR हुई है। 24 जुलाई को हुए कांग्रेस के आंदोलन को लेकर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है।
आरोप है बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया। साथ ही पुलिस से गाली-गलौच और मारपीट की गई।
बारिश का कहर…
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात में भी भारी बारिश हो रही है, उधर उत्तराखंड से भी एक वीडियो सामने आया है, जहां भरभराकर नदी में कई दुकानें समा गई।
वीडियो टिहरी के बूढ़ा केदार क्षेत्र का है, जहां बाल गंगा और धर्म गंगा उफान पर हैं,यह़ां नदी किनारे बने भवन ख़तरे की जद में है।
पांच का पंच (5 Ka Punch – 27 July) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com