Homeन्यूज5 Ka Punch: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

5 Ka Punch: चौथा खंभा का खास बुलेटिन

और पढ़ें

5 Ka Punch: चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है। इस खास बुलेटिन में हम बात करेंगे राज्य सभा में पीएम मोदी के भाषण की, हाथरस हादसे की और मध्य प्रदेश सरकार के बजट की।

‘कांग्रेस नर्वस 90 की शिकार’

सबसे पहले बात राज्य सभा में पीएम मोदी के भाषण की जिसमें एक बार फिर उन्होने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।

लोकसभा के बाद बुधवार 3 जुलाई को राज्य सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया। जिस तरह लोकसभा में पीएम मोदी ने बातों-बातों में कांग्रेस की जमकर चुटकी ली थी।

वैसा ही मिजाज उनका राज्यसभा में भाषण देते वक्त भी नजर आया। पीएम मोदी ने यहां एक बार फिर कांग्रेस को घेरा और उसकी खुशी का राज कुछ इस अंदाज में बयां किया।

आशाओं का बजट

मध्य प्रदेश जहां विधानसभा में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने तीन लाख 56 हजार करोड़ का बजट पेश किया।

राहत की बात है कि सरकार ने किसी प्रकार का कोई टैक्स प्रदेश की जनता पर नहीं लगाया है।

सरकार का फोकस रोजगार के नए अवसरों के सृजन, शिक्षा और स्वास्थ्य पर केन्द्रित दिखाई दिया।

इसके अलावा पहले से चल रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखा गया है।

हादसे के मिले सुराग

हाथरस हादसे की शुरूआती जांच में कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं। बताया जाता है कि बाबा के स्वागत के लिए बनाई गई रंगोली जिसपर चलकर बाबा को जाना था।

और जैसा हमेशा बाबा के सत्संग में होता है, बाबा के निकलने के बाद उस रंगोली के बुरादे को उनके भक्त प्रसाद स्वरूप अपने साथ ले जाते थे।

यहां भी रंगोली का बुरादा पाने के लिए भीड़ उमड़ी और भगदड़ मचने से 122 लोग काल के गाल में समा गए।

पुलिस पूरे ही मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इधर भगदड़ का शिकार हुए कई लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ने लिया हाथरस हादसे से सबक

हाथरस हादसे से सबक लेते हुए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 4 जुलाई को अपने जन्मदिवस पर आने वाले भक्तों से अपील की है।

उन्होंने अपील में कहा कि जो भी भक्त जहां है वहीं रहकर अपनी भक्ति और श्रद्धा के अनुरूप अत्सव मनाएं।

बागेश्वर धाम आने की उन्हें आवश्यकता नहीं है। ये अपील उन्होंने भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर की है।

वापस लौट रहे विश्व विजेता

बारबाडोस से विश्व विजेता भारत की टीम वापस इंडिया के लिए रवाना हो चुकी है जो वहां तूफान के कारण फंसी हुई थी।

4 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम जीत की ट्रॉफी लिए इंडिया लौट आएगी।

टी-20 विश्व कप का खिताबी मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने पूरे देश को जश्न की सौगात दी है।

भारत लौटने पर टीम इंडिया के जोरदार स्वागत की तैयारियां की गई हैं।

पांच का पंच (5 Ka Punch) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com

- Advertisement -spot_img